Trending
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
- सतीश अजनार दूसरी बार बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
- माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा: निराहारी दादागुरु का आलीराजपुर आगमन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का गूंजेगा संदेश
- आम्बुआ मंडल में हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दस गांव से ग्रामीण भूमि पूजन में हुए शामिल
झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बुधवार को जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। शालाओ के निरीक्षण के दौरान शिक्षक पढ़ाई के वक्त बाहर घूमते हुए पाए गए। शिक्षक एवं बच्चे निर्धारित गणवेश में नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं संबंधित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीडिल स्कूल नारंदा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुख बाहर टहलते मिले, इस पर नाराजगी जाहिर की एवं एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। अलस्याखेडी मीडिल स्कूल में गंदगी पाये जाने पर भृत्य शकुन्तला पंवार को निलंबित एवं संस्था के प्रधान अध्यापक और जनशिक्षक की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए प्राथमिक विद्यालय काजलिया फलिया के शिक्षक मंसूरी स्कूल से नदारद पाए। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि वे रोज 1 बजे पार्सल ट्रेन से रतलाम चले जाते है। प्राथमिक विद्यालय सागवा में विद्यार्थियो ने पेयजल की समस्या बताई। मीडिल स्कूल सागवा मे 147 में से 41 बच्चे उपस्थित पाए। मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की एवं स्वयं सहायता समूह को हटाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रभारी कलेक्टर चौधरी के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शंकुन्तला डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी, डीपीसी प्रजापति, एसडीएम पेटलावद सोलंकी सहित प्रशासनिक शासकीय सेवक उपस्थित थे। कन्या उमा विद्यालय खवासा में बालिकाओं ने बताया कि हमारे स्कूल में नियमित शिक्षक नहीं है। प्रभारी कलेक्टर ने बालक विद्यालय के प्राचार्य एमके भावसार एवं व्याख्याता गौड को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कक्षा 12वीं के विज्ञान समूंह के बच्चों को विशेष कोचिंग देने की बात कही। शालाओं में अव्यवस्था पाये जाने, शालाओं में मध्यान्ह भोजन नियमानुसार वितरण नहीं पाये जाने स्कूलों के बच्चे एवं शिक्षक गणवेश नहीं होने एवं सीएसी एवं बीआरसी द्वारा शालाओं का निरीक्षण नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं पेटलावद बीआरसी को हटाने के निर्देश दिए ऐसे सभी संबंधित सीएसी की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए, जो शालाओं का निरीक्षण नहीं करते है। भ्रमण के दौरान कल्याणपुरा के वन फलिया में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका रूचि कामलिया का एक दिन का वेतन काटने, रामपुरिया के शिक्षक संजय मकोड को निलंबित करने एवं प्रधान पाठक का व्यवस्थाओं पर कंट्रोल नहीं होने से एक वेतनवृद्धि रोकने, हबसिह गुंडिया सहायक शिक्षक पाडलघाटी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर एवं शंकर सिंह भाभर सीएसी को शालाओं का भ्रमण नहीं करने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल मोहनकोट के सीएसी शंकर मेसन को निलंबित करने का फरमान जारी किया।