झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
आज शाम को खवासा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को संज्ञान में लाते हुए मय स्टाफ के एक खेत में पहुंचे। इस दौरान मौके से छोटे-बड़े गांजे के कुल 105 पौधे पकड़ते हुए आरोपी कलसिंह पिता मांगू गहलोत निवासी रतनाली को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया जहां पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर कार्रवाई की गई। पुलिस अनुसार गांजे की कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में थांदला एसडीओपी रावत, टीआई शेरसिंह बघेल, खवासा चौकी प्रभारी भागीरथ बघेल, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, विजेंद्र यादव सहित स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।