एक वर्ष से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने पर आगलगोटा के छह बुजुर्ग पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में, बताई आपबीती

0

अलीराजपुर लाइव के लिए से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
जिले में बुजुर्ग वृद्ध पेंशन को लेकर अधिकांश पंचायतों मे हालात बहुत खराब है। कई बुजुर्गो को शासन की इस योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैं। ऐसे में जिले से सटे ग्राम पंचायत आगलगोटा के बुजुर्ग पेंशन न मिलने को लेकर आज आखिरकार एक नौजवान लडक़े को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जन सुनवाई में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को जनपद पंचायत कठीवाड़ा की ग्राम पंचायत आगलगोटा के बुजुर्ग लोगों ने पहुंच कर अपनी आप बीती सुनाते हुए पंचायत सचिव पर एक साल से वृद्धा पेंशन नहीं देने की शिकायत की। जब आगलगोटा के सात बुजुर्ग खुमसिंग डुडवे, चमायड़ा डुडवे, केकरी मसानिया, सेकरी मसानिया, सेतरी डुडवे, अंतु डुडवे, अजुन डुडवे ने पेंशन एक साल से सचिव श्रीराम द्वारा नहीं दिये जाने व बैंक पास-बुक भी अपने पास रखने की बात कही। इस मसले को कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को आज री इसका निराकरण करने के व शिकायत सही पाए जाने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। जिसे जिला पंचायत सीईओ ने सभी बुजुर्गों को शासकीय वाहन में आगलगोटा ले जाने के इंतजाम किया। साथ ही कट्ठीवाड़ा सीईओ को फोन कर अगलगोटा पहुंचने के दिशा निर्देश जारी किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.