झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
19 यातायात नियमों के बोर्ड पेट्रोल पंप संचालक, वाहन चालकों एवं होटल व्यावसायियों को सौंप यातायात सुरक्षा हेतु प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। स्थानीय थाना परिसर पर इंदौर डिवीजन ग्रामीण क्षेत्र के डीआईजी आरपी सिंह के थाना निरीक्षण के बाद बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी सिंह ने कहा कि यातायात नियमों को जानकारी में रख वाहनों को चला कर आप अपने साथ पूरे परिवार की सुरक्षा करे। विदेशों में जिस तरह व्यक्ति स्वप्रेरणा से नियमों का ध्यान रखते हुए वाहन चलाते है उसी तरह हमें भी यातायात नियमों को बोझ नहीं अपना सुरक्षा कवच समझ करना पालन करना चाहिए। एसपी महेश चन्द्र जैन ने कहा कि वाहन दुर्घटना में हुई मौत से परिवार टूट जाता है बच्चों का जीवन संघर्षमयी हो जाता है। उक्त बोर्ड को लगाने का उद्देश्य यही है कि नाश्ता करते समय या होटल पर चाय पीते समय जब चालकों की नजर यातायात नियमों पर पड़ेगी तो उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान होगा। इस दौरान हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर एसपी जैन ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी एवं दुर्घटनाओं का जिम्मेदार सिर्फ आरटीओ विभाग ही नहीं बल्कि संबंधित थाना प्रभारी भी होगा। इस अवसर पर उपस्थित पेट्रोल पम्प संचालक विश्वास सोनी, जितेन्द्र घोड़ावत व होटल व्यवसायियों को यातायात नियमों के फ्लेक्स बोर्ड वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अवसर पर थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, गणराज आचार्य, संजय भाबर, पत्रकार कमलेश तलेरा, रितेश गुप्ता, माणकलाल जैन समेत थाना स्टाफ बडी संख्या में वाहन चालक व होटल व्यवसायी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार एसडीओपी एनएस रावत ने किया।