मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी
9 वी में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 जनवरी को होगी
झाबुआ, एजेंसीः राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत समस्त 06 विकासखण्ड मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय के पेटर्न पर संचालित होने वाले मॉडल स्कूलों में शिक्षा सत्र- 2015-2016 के लिए कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को प्रात: 9.45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है।
परीक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण या अध्ययनरत हो एवं प्रवेश के समय न्यूनतम सी ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वी में सी ग्रेड या अधिक ग्रेड होने पर प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित होने पर प्रवेश दिया जाएगा।
चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 वी में प्रत्येक विद्यालय में 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा।
प्रवेश प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य, पिछडा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण दिया जाएगा। आगामी सत्र में सभी मॉडल स्कूल सर्व सुविधायुक्त नवीन भवन में संचालित होगे। मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए आन लाइन आवेदन भरने की तिथि बढाकर 10 जनवरी 2015 कर दी गई है।
यहॉ संचालित होगे मॉडल स्कूल:
झाबुआ का मॉडल स्कूल ग्राम कल्याणपुरा मे, मॉडल स्कूल रामा छापरी इन्दौर रोड पर, मॉडल स्कूल राणापुर ग्राम पाडलवा में, मॉडल स्कूल मेंघनगर ग्राम गुजरपाडा में, मॉडल स्कूल थांदला ग्राम सुतरेटी में, मॉडल स्कूल पेटलावद ग्राम करडावद में संचालित होगे