पुलिस परिवारों ने कोतवाली परिसर में किया श्रमदान, लगाए सैकड़ों पौधे

0
गेती चलाते श्रीमती जैन।
गेती चलाते श्रीमती जैन।

जिला सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी दपंत्ति ने लगाए पौधें
जिला सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी दपंत्ति ने लगाए पौधें

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल
एसपी महेशचंद जैन द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस परिवारों द्वारा हर रविवार को दो घंटे के श्रमदान के दौरान आज झाबुआ पुलिस कोतवाली में पौधरोपण किया गया। इस दौरान झाबुआ कोतवाली में पौधरोपण करने परिवार सहिते जिला सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी भी पहुंचे। कोतवाली परिसर में करीब 100 पौधे लगाए गए जिसमें नीम के पौधे के अलावा सभी फलदार पौधे लगाए गए जो की बड़े होकर फल देंगे जिसमे जाम, एप्पल, बैर, आंवला और जामुन के पौधे लगाए। पौधारोपण करने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश अपने परिवार सहित कोतवाली पहुंचकर पौधारोपण किया व एस पी महेशचंद्र जैन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की। एसपी जैन व श्रीमती जैन ने भी गेती चलाकर गड्डा किया और पौधे लगाए। पौधरोपण करने के लिए पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चे भी पहुंचे और पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में झाबुआ एसडीओपी परिहार और कोतवाली टीआई आर सी भास्करे ने भी पौधे लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.