Trending
- माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा: निराहारी दादागुरु का आलीराजपुर आगमन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का गूंजेगा संदेश
- आम्बुआ मंडल में हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दस गांव से ग्रामीण भूमि पूजन में हुए शामिल
- घर के बाहर पेड़ पर फंदे से झूला अधेड़, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बने अरविंद (बबलू) डावर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
- जीतू पटवारी ने आलीराजपुर में नियुक्त किए नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपी कमान
- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के तहत जानकारी दी
- जनसुनवाई में आई वृद्ध महिला की समस्या का तुरंत समाधान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
- 5 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके अधीक्षिको के स्थान पर की जाएगी नवीन नियुक्ति
- बोलासा संकुल केंद्र अंतर्गत बीआरसी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण
- लव सेना लबाना समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन
झाबुआ। कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के मुख्यालय मेघनगर में दो दिवसीय कारागृह में रह रहे कैदियों के जीवन मे नई आशा एवं उम्मीद भरा कार्यक्रम लेकर मघ्यप्रदेश 35 जिलों के प्रतिनिधि प्रिजन मिनिस्ट्री सम्मेलन मे भाग ले रहे है। इसका शुभारंभ कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिशप डॉ.बसील भूरिया के मुख्य आतिथ्य मे तथा विशेष अतिथि स्टेट को-ऑर्डिनेटर फादर जॉर्ज सचिव सिस्टर टेसी, कोषाध्यक्ष ब्रदर सनिलाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, झाबुआ, जबलपुर, खंडवा, सागर, सतना एवं उज्जैन डायसिस के प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ.बसील भूरिया ने कहा कि यह ऐसी सेवा है जिसमे रुचि नहीं रखता जहां कोई खुशी भी नहीं मिलती है, जो समाज अलग-थलग पड़ चुके ऐसे व्यक्तियों के प्रति संवेदना-प्रोत्साहन एवं खुशी देना प्रिजन मिनिस्ट्री कार्य है जिसमें कैदियों के परिवार की खुशियां लौटाई जा सकती है। अतिथियों का स्वागत प्रगति संस्था केे संचालक फदार मालहिंग कटारा ने किया। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस के प्रतिनिधि जेरोम वाखला, मार्टिन डामोर, केसी माल, जोसेफ माल, उपस्थित थे। सम्मेलन को फॉदर जॉर्ज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश डामोर ने किया तथा आभार पेट्रिक गणावा ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पिटर बबेरिया ने दी।