Trending
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
झाबुआ। कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के मुख्यालय मेघनगर में दो दिवसीय कारागृह में रह रहे कैदियों के जीवन मे नई आशा एवं उम्मीद भरा कार्यक्रम लेकर मघ्यप्रदेश 35 जिलों के प्रतिनिधि प्रिजन मिनिस्ट्री सम्मेलन मे भाग ले रहे है। इसका शुभारंभ कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिशप डॉ.बसील भूरिया के मुख्य आतिथ्य मे तथा विशेष अतिथि स्टेट को-ऑर्डिनेटर फादर जॉर्ज सचिव सिस्टर टेसी, कोषाध्यक्ष ब्रदर सनिलाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, झाबुआ, जबलपुर, खंडवा, सागर, सतना एवं उज्जैन डायसिस के प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ.बसील भूरिया ने कहा कि यह ऐसी सेवा है जिसमे रुचि नहीं रखता जहां कोई खुशी भी नहीं मिलती है, जो समाज अलग-थलग पड़ चुके ऐसे व्यक्तियों के प्रति संवेदना-प्रोत्साहन एवं खुशी देना प्रिजन मिनिस्ट्री कार्य है जिसमें कैदियों के परिवार की खुशियां लौटाई जा सकती है। अतिथियों का स्वागत प्रगति संस्था केे संचालक फदार मालहिंग कटारा ने किया। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस के प्रतिनिधि जेरोम वाखला, मार्टिन डामोर, केसी माल, जोसेफ माल, उपस्थित थे। सम्मेलन को फॉदर जॉर्ज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश डामोर ने किया तथा आभार पेट्रिक गणावा ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पिटर बबेरिया ने दी।