वेश्य सम्मेलन में बोले प्रदेश महामंत्री- वेश्य समाज का नाम दुनिया में ऊंचा उठाया जाएगा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
वेश्य सभा संगठन में महिलाओं को भी आगे लाना होगा इससे समाज ओर संगठन को महिला शक्ति और उनकी सक्रियता का भी लाभ मिलेगा। वैश्य समाज का नाम देश और दुनिया में और ऊंचा उठाया जाएगा। यह तभी संभव है जब सभी वैश्य बंधु कारोबार और परिवार की तरह समाज को समय और तन मन धन से सहयोग देंगे। उक्त विचार वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी ने होटल मारूती पर आयोजित जिला स्तरीय वैश्य महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि दिए। वैश्य संगठन को एकजुट करने के लिए पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए तहसील प्रभारियों की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 31 जनवरी को पेटलावद में, 4 फरवरी को झाबुआ में, 3 फरवरी को मेघनगर में और 5 फरवरी को थांदला में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर के व्यापारियों को भी संगठन से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
ब्लड डोनेशन-
वैश्य संगठन द्वारा 8 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ ब्लड डोनेशन किया जाएगा जिसके तहत झाबुआ जिले में झाबुआ, पेटलावद और थांदला में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर तहसील प्रभारियों को संगठन से व्यापारियों को जोडऩे के लिए एक विशेष किट प्रदान किया गया जिसमें प्रचार सामग्री और सीडी शामिल है। इसके साथ ही संगठन मंत्री सतीश अग्रवाल धार, संभागीय महिला अध्यक्ष सरोज सोनी, थोक उपभोक्ता भंडारी अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता, कपिला बाफना ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने दिया और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर तहसील प्रभारी लोकेश भंडारी, अनिल मूथा, नपं उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, प्रबोध मोदी, महेंद्र अग्रवाल, कीर्तिस चाणोदिया, दीपक मूणत, पंकज निमजा, संतोष नाकोडा, मयंक राठी, गंभीरमल राठी, दीपक माहेश्वरी, अरविंद रूनवाल, विजय घोड़ावत, संदीप पिपाड़ा, सुलभ जैन, संदीप जैन, अभय जैन, अनिल भटेवरा,रमण कोटडिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद बाफना ने किया और आभार प्रदर्शन बबलू सकलेचा ने माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.