पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली निकालकर दी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने की समझाइश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय प्लस पोलिया अभियान के तहत रविवार को सुबह जिलेभर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारिया पूरी कर ली गई है। शनिवार को दोपहर में पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये जन जागरण रैली निकाल कर बच्चो के अभिभावकों को प्रेरित किया गया। रैली में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर अभिभावकों को अपने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक जरूर पिलाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ केसी गेहलोत व समस्त स्टाफ स्कूली छात्र-छात्राए एवं समाजसेवी शामिल हुए। यह जनजागरण रैली स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर नीमचौक छात्रावास परिसर पहुंची। इसके बाद यह रैली वापस स्कूल ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा घर-घर अलख जगाना है। पल्स पोलियो को दूर भगाना है। ‘हमने यह ठाना है प्लस पोलियो को यहां से मिटाना है आदि नारे लगाए।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.