आदिवासी सम्मेलन : समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने के लिए हुई परिचर्चा

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
झकनवादा के समीप ग्राम उमरकोट में आदिवासी समाज में प्रचलित कुरीतियां नशा, दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी बुराइयों को दूर व आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए संपूर्ण जिले की विकासखंड विधानसभा एवं जिला स्तर पर तड़वी-पटेल, सरपंचों बुद्धिजीवी एव समाज का सम्मेलन आयोजन कर सामाजिक एकता व सुधार लिए सुझाव एव प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। सर्व समिति के हित में सामाजिक नियम विधायक प्रतिनिधि मदनसिंह भूरिया एवं भारतीय जनता पार्टी रामा से प्रवक्ता बसंतसिंग डोडिया ने समाज कल्याण के कार्यक्रम में समाजजनों से बुराइयों व कुरीतियों से दूर रहने की समझाइश दी। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि जन जाग्रति मंच के माध्यम से समाज की भलाई के लिए कार्य किए जा रहे हैं समाज आपस में सामंजस्य स्थापित कर धर्म की रक्षा करें। समाज की बेहतरी के लिए कार्य किया जाए। इस दौरान चौकी प्रभारी एलसी परमार, सरपंच मोहन डामोर, बाधुसिंह झिरी, बापूसिंह झिरन्या बोचका सरपंच, सरपंच हेमराज कालीदेवी सरपंच लालसिंह डामोर, दिलीप पंच, शांतिलाल तड़वी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.