सरपंच-सचिव की उदासीनता व मनमानी के बाद पंचों-ग्रामीणों ने किया ग्रामसभा का बहिष्कार

0

ac5cdc4c-adfe-4c81-a220-a3e9d96f0e4eझाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन के बाद ग्राम सभा शुरू हुई। गुरुवार को ग्रामसभा शुरू हुई उसी दौरान पंचों एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों के नाम नहीं जोड़े जाने को लेकर सवाल किए। इस दौरान शौचालय को लेकर सचिव ने कहा कि जो लोग खुले में शौच करेगे उन्हें दण्डित किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में करीब चार सौ से भी ज्यादा शौचालय बनने थे जो की अभी तक आधे भी नहीं बना पाए और कुछ तो पिछले साल के भी शेष है, उन्हें आप उन्हें क्यों पूर्ण नहीं करवा पाए और कुछ शौचालय क्षेत्र में बनाए गए है वे बनने से पहले ही जर्जर हो चुके हैं, आप पहले उन्हें पूरा करे फिर फरमान जारी करना, इतना कहते ही सचिव भडक़ गया तो इस पर पंचों ने भी कहा कि आप हम न तो मासिक बैठक लेते हो और न किसी प्रकार जानकारी देते हो और आप पहले अपना व्यवहार ठीक करे, इसके बाद तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई और पंचों व ग्राम के लोगों ने इसके बाद ग्रामसभा का बहिष्कार क दिया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों, समस्त पंचों ने ग्रामसभा का बहिष्कार कर निंदा प्रस्ताव पारित किया। पंच प्रकाश राठौर पंच वार्ड 13, लालसिंह राठौर पंच वार्ड 17, वेस्ता पंच वार्ड 1, गौरीबाई, कालूसिंह पंच, प्रेमसिंह पंच वार्ड 20, राजेश घोड़ावत पंच वार्ड 9, कपिल पंचाल पंच वार्ड 7, हंसराज पंचाल वार्ड 10, रमिला पंच वार्ड 6, दीतु, बलराम धीरज बुंदेला आदि पंचों ने सरपंच-सचिव पर आरोप लगाए कि वे ग्राम की समस्याओं को ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगी जाती है तो वे टालमटोल कर चले जाते हैं। इस दौरान ग्रामीण वीरसिंह, दिलीप, नानकिया, राहुल पंचाल, मोहन डामोर, पुजीला, केशव, संजय, रूपसिंह, प्रतापसिंह, अंकित पंचाल, लक्ष्मण, कालूसिंह, हरीश, दीपक समेत ग्रामीण जागरुक नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.