हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक नवगज रेहमतुल्लाह अलैह का उर्स शुरू

0

5881f8 204567d81e0eअलीराजपुर लाइव के लिए से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
आज चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत सरकार नवगज बाबा रेहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक आज जामा मस्जिद में कुरआन ख्वानी के बाद दोपहर 3 बजे संदल जुलूस निकलकर नवगज पीर दरगाह शरीफ पर आस्ताने औलिया पर पहुंचा, जहां पर हिंदू-मुस्लिम हजरत नवगज बाबा रेहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने औलिया पर चादर चढ़ाकर अकीदत-मुहब्बत के फूल पेश कर कर अमन चैन की दुआएं मांगी। आस्ताने औलिया पर संदल चादर पेश करने के बाद आस्ताने औलिया पर ही सभी जायरीनों को नियाज लंगर खिलाया गया। आज रात हुसैनी चौक पर इशा की नमाज के बाद रात्रि 10 बजे कव्वाली का शानदार मुकाबला रखा गया है जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अजीम नाजा मुंबई एवं अनवर जानी मुम्बई अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। इस दौरान उर्स में शामिल कांग्रेसजन ने बाबा की मजार पर व जाड़े बाबा की मजार पर अकीददत के फूल पेश किए। इस दौरान अशफाक बाबा के हाथ चूमकर आशीर्वाद लिया। साथ में सांसद प्रतिनिधि विशाल अरोड़ा, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, महामंत्री वासु सोनी, नगर अध्यक्ष मनोज देवड़ा, संगठन मंत्री कपिल सोनी, मयंक सोनी, युवा नेता दिलीप भूरिया, सोनी जी, अक्कू खान, अनवर सिसगर, नवाबी फेब्रिकेशन के नगर युवा उपाध्यक्ष बबलू भाई, शिवम सोनी व एकता ग्रुप की उपाध्यक्ष जेना गढ़वाल, गुप्ता सभी ने मजार शरीफ पर पहुंचकर देश में अमन, शांति व भाईचारे की दुआएं की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.