शिक्षकों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए तहसील परिसर में यज्ञ कर दी आहुतियां

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अतिथि शिक्षकों की हड़ताल सोमवार को 7वें दिन भी जारी रही। अतिथि शिक्षकों द्वारा सातवे दिन सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए स्थानीय तहसील प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया। विधि विधान के साथ यज्ञ किया गया और सभी अतिथि शिक्षकों ने उसमें आहुति देते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि वे सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करे और अतिथियों की एक सूत्री नियमितिकरण की मांग को माना जाए। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह राठौर ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2007 से हुई है किन्तु सरकार द्वारा आज तक उन्हे नियमित नहीं किया गया है। इस लिए हम आंदोलन कर रहे है। पूर्व में भी आंदोलन किए गए सरकार ने हमें आश्वासन दिया किन्तु आज तक लाभ नहीं मिला। इस मौके पर कार्यकारणी अध्यक्ष विनोद बैरागी, इंदरसिंह सिसौदिया, नाहरसिंह राणा, सुदेश कुमरावत, जितेंद्र राठौड, मोहनलाल काग सहित सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.