किसान अपनी फसलें मंडी में बेचे, मिलेगा ज्यादा मूल्य : मंडी अध्यक्ष पाटीदार

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
किसान अपना आनाज मंडी में लाकर बेचे उन्हें बाजार से अधिक मूल्य दिया जाएगा, यह जानकारी पेटलावद मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने दी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें उनके अनाज का वाजिब दाम दिया जाएगा, अभी डीसीएच कपास की खरीदी छह हजार 400 तक और एमसीएच कपास की खरीदी 5500 रुपए तक की जा रही है। वही सोयाबीन की खरीदी 2 हजार 975 तक की जा रही, रुपए का भुगतान आरटीजीएस चेक द्वारा किया जा रहा है। कल 250 क्विंटल कपास और 200 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई है मंडी में 5 अक्टूबर से खरीदी का काम शुरू है। उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि 11 बजे से मंडी होने वाली नीलामी के तहत मंडी में आकर अपना आनाज बेचे। पेटलावद मंडी में मंदी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, मंडी सचिव उत्सवलाल गुप्ता और मंडी कर्मचारियों के सहयोग और सक्रियता से अनाज की खरीदी का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले यही भरतलाल पाटीदार की मंशा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.