18 वर्ष तक पढक़र जीवन को सुखमय बनाए : टीआई भाबर

0
-बैठक में उपस्थित ग्रामीण
-बैठक में उपस्थित ग्रामीण

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
इन दिनों जिले के पुलिस कप्तान महेशचंद्र जैन ने झाबुआ जिले के आदिवासियों में व्यापत कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्हें शिक्षित बनाने के लिए अभियान चला रखा है और उन्होंने इस बात के लिए मीडिया कर्मियों से भी सहयोग की अपील की है। जिला पत्रकार संघ द्वारा कल्याणपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने यही बात कही कि झाबुआ जिले की मीडिया और यहां की जनता ने मेरा साथ दिया तो मैं झाबुआ की तस्वीर बदलकर ही जिले से रवानगी लूंगा, उनकी इस पहल की जिले के हर गांव में सराहना की जा रही है। इनकी पहल से आदिवासियों ने इस बार अपने विवाह कार्यक्रमों रीति-रिवाजों में भी बदलाव लाने के प्रयास किए है। जिले के यह पहले ऐसे पुलिस कप्तान है जिन्होंने आदिवासियों की कुरीतियों को दूर करने के लिए अभियान छेड़ रखा है। इसी अभियान को सार्थक बनाने के लिए रायपुरिया के थाना प्रभारी टीआई एमएल भाबर भी सक्रिय है। आज दोपहर उन्होंने ग्राम रतम्बा में एक खाटला बैठक का आयोजन किया, इससे पहले उनके द्वारा ग्राम सामली में भी इस तरह की बैठक का आयोजन कर उन्हें कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। रातम्बा में आयोजित बैठक में उन्होंने आदिवासियों को इनकी कुरीतियों के दुष्परिणाम को विस्तार से बताया और कुरीतियों से दूर रहकर इससे होने वाले फायदे के बारे में भी विस्तार से समझाया। टीआई ने उपस्थित ग्रामीणों से शपथ दिलवाई कि ‘18 वर्ष तक की उम्र तक पढऩा है और पढ़ाना है और जीवन को सुखमय बनाना है जीवन को सुखमय बनाना है।’ बैठक में शराब का सेवन नहीं करने, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा को बंद कर इन कुरीतियों से दूर रहने की सलाह उपस्थित ग्रामीणों को दी। थाना प्रभारी एमएल भाबर की सलाह और समझाइश के बाद उपस्थित जनसमुदाय ने उन्हें यह आश्वस्त करते हुए कहा कि हम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करेंगे और दूसरों को भी इन कुरीतियों से दूर करने के प्रयास आज से ही शुरू करेंगे। इस खाटला बैठक में थाना प्रभारी एमएल भाबर, हल्का पटवारी रेखा वसुनिया, पंच सरपंच एवं डिप्टी रेंजर के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.