Trending
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
- छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव
- ग्रामीणों ने मिलकर स्टाप डेम के गेट की जगह लगाई मिट्टी से भरी बोरी
- युवा चिंतन शिविर भोपाल में गायत्री परिवार आलीराजपुर ने लिया ’11 आंदोलन’ के लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प
- शराब से भरा ट्रक खाई में गिरा
- हवा के साथ हुई बारिश ने कपास की फसल को पहुँचाया नुकसान
- जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
- भागवत सप्ताह के प्रथम दिन निकली भव्य कलश और शोभायात्रा
- वाहनों के विशाल काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संगीता सोनी पहुंची प्रदेश कार्यालय
झाबुआ। 20 जनवरी को पश्चिम रेलवे की, इंदौर में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया के अलावा दस और सांसद शामिल हुए तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया ने क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा कि दाहोद-इन्दौर तथा छोटाउदयपुर-धार रेलवे परियोजना के कार्य की धीमी गति के कारण नाराजगी व्यक्त की और कहा कि उक्त परियोजना की कार्य की गति में तेजी लाई जाए ताकि समय सीमा में कार्य को पूर्ण किया जाए। इसी तरह रतलाम-डुंगरपुर-बांसवाड़ा रेलवे परियोजना का जिन किसानों को भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है तथा उन्हें मुआवजा वितरण नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल मुआवजा राशि का वितरण किया जाए तथा मेघनगर में प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 को पूर्ण कवर शेड का निर्माण किया जाए तथा जनरल टिकिट की बुकिंग की विंडो अलग से खोली जाए। इसी के साथ मेघनगर-थांदला के मध्य संजेली ग्राम में नए ओवरब्रिज के निर्माण, रतलाम में प्लेटफार्म नंबर 4 पर लिफ्ट तथा प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्केलेटर, रतलाम इंदौर के मध्य 4 नई डेमू ट्रेन चलाने की भी मांग रखी। वही इन्दौर-पटना को सातों दिन नियमित करने की व इंदौर-गुवाहाटी को चालू करने, इन्दौर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस व्हाया रतलाम नई गाड़ी चलाने की मांग की गई तथा रतलाम और मेघनगर में विभिन्न ट्रेनों के प्रस्ताव भी दिए है, जो निम्नलिखित है:-