इंदौर को पराजित कर राऊ ने 33 हजार रुपए का लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

0

A0369झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
प्रथम लेदर बॉल किक्रेट प्रतियोगिता 2017 का फाइनल राऊ और इन्दौर के बीच खेला गया जिसमें राऊ ने पहले बैटिंग करत हुए 164 रन बनाये जवाब में इन्दौर की टीम ने आखरी 19.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। फाइनल मैच अंतिम ओवर तक रोमांचक बना रहा और अंतत: मैच राउ के टीम ने बेहतर फिल्डिंग एवं बालिंग के जरिये जीत लिया। दोनो टीमों का परिचय प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन द्वारा कर अम्पायर के साथ टॉस करवाया गया। समापन मैच भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, शैलेष दुबे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, साथ ही एससीएस ट्राफी के पे्रणेता एवं प्रायोजक लाखन सिंह सोलंकी, समाजसेवी एवं ऑर्नर, सोलंकी कंसट्रक्शन सप्लायर्स झाबुआ विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार 33 हजार 333 रुपए विजेता व ट्राफी, समस्त ट्रॉफी द्वितीय इनाम 22 हजार 222 रुपए अतिथियों द्वारा दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज रारू के सौरभ पांडे को सर्वाधिक रन एवं दो विकेट , बेस्ट फिल्डर रारू के जगदीश ,बेस्ट बल्लेबाज आमीन (इन्दौर) को 57 रन की आतिशी बल्लेबाजी के लिए दिए गए। सीएसजे के समस्त खिलाडियों एवं सदस्यों ,अम्पायरों को मोमेण्टों सेठ सुरजमल पूरणमलजी (पप्पु सेठ) मेघनगर के सौजन्य से प्रदान किये गये । आयोजन को सफल बनाने में लाला कप्तान मार्गदर्शक, नरेश राज पुरोहित मैनेजर सीएसजे, नजरू मेढा, दिनेश डुडवे, रवीन्द्र दरबार,रिंकु चौहान, राजू टैगोर, खुमान सिंह भिंडे का विशेष योगदान रहा । फायनल मैच के अम्पायर विनोद बढ़ई, योगेश गुप्ता रहे। स्कोरर की भूमिका मनोज पाठक एवं कमेंटरी मनीष वरदिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एसएस गामड द्वारा माना गया। कार्यक्रम में सैंकडो खेलप्रेमी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धबाई व गणमान्य जनप्रतिनीधि कल्याण सिंह डामोर ,प्रदेश महामंत्री अजजा युवा मोर्चा, बबलु सकलेचा, कमलेश दातला, भानु भुरिया जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, हरू भूरिया, इरशाद कुरैशी, सईदुल्ला खां उपस्थित रहे। आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पीजी कॉलेज एवं प्राचार्य, मीडिया के समस्त पत्रकार, विशेष रूप से नगर पालिका परिषद झाबुआ के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण, स्टॉफ, और ओपो कम्पनी,पीडब्लूडी विभाग ,आरइएस विभाग,आदि का योगदान रहा । चार दिनो तक चले टूर्नामेंट में कुल आठ टीमे भुसावल, पुणे, धुलिया,अहमदाबाद गुजरात तथा इन्दौर, राऊ, सीएसजे ग्रीन, सीएसजे ब्लू मध्यप्रदेश की टीमों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.