पतंग महोत्सव में पहुंचे विशेष अतिथि सुनील नैय्या हुए भावुक

0

3.46.04झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
आज संस्था उम्मीद द्वारा झाबुआ में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हजारों युवाओ ने भाग लिया। पतंग महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत के समरसता प्रमुख प्रमोद झा, विभाग प्रचारक विक्रम रघुवंशी, जिला प्रचारक मोहन मालवीय, झाबुआ पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने भी युवाओं के साथ पतंग उड़ाई। पतंग महोत्सव के विशेष अतिथि सुनील नैय्या जब मंच से अपना उदबोधन दे रहे थे तो वे भावुक हो गए बोले की में सपने में भी नहीं सोच सकता था कि कभी मुझे इस तरह से सम्मान मिलेगा। मैं झाबुआ जिला चिकित्सालय में स्वीपर के रूप में कार्यरत हूं, संस्था उम्मीद ने मुझे यहां विशेष अतिथि के रूप में बुलाया में संस्था उम्मीद का धन्यवाद देता हूं। आयोजन में संस्था उम्मीद की और से 20 हजार पतंग और अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान संस्था उम्मीद आशा की किरण के अध्यक्ष अजय पोरवाल सचिव अंकित छाजेड़ कोषाध्यक्ष हैप्पी पडियार, गोविन्द कालानी, यमन शाह, संजय सिकरवार, राजा पडियार, मुकेश कोठारी, विशाल राठौर आदित्य वाजपाई एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पतंग महोत्सव में उमड़ी युवाओं की भीड़-
आज संस्था उम्मीद द्वारा आयोजित कार्यक्रम पतंग महोत्सव में युवाओं में काफी उत्साह देखा गया हजारों की संख्या में युवा महोत्सव में शामिल हुए। पतंग उत्सव में युवाओं के प्रेणा स्त्रोत मालवा प्रांत के समरसता प्रमुख प्रमोद झा भी उपस्थित हुए और उन्होंने युवाओं के साथ पतंग उड़ाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे भी युवाओं के बीच पतंग उड़ाने का आनन्द लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.