झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है तो ऐसे में सडक़ों पर और झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी। इसी दर्द को समझते हुए लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल सामाजिक संस्था ने गरीबों में ऊनी वस्त्र बांटने का जो काम किया है। वह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 7 में गरीब बस्ती में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान नप अध्यब संगीता विनोद भंडारी ने कही। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे है, ऐसी वस्तुओं को अपने आसपास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करे, ताकि वे भी ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर विनोद भंडारी, लायंस क्लब अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
स्वेटर पाकर खुश नजर आए बच्चे-
क्लब के मेंबर और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 100 से अधिक गरीब जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े बांटे, स्वेटर पाकर बच्चों ने चेहरों पर मुस्कान बिखर आई, बड़ी संख्या में लोगों के लाइन में लगे होने से स्वेटर बांटने में काफी समय लग गया। इस दौरान मनोज जानी, सचिव निलेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष आलोक चौहान, पार्षद गीता रमेश डामोर, क्लब मेंबर वीएस राठौर, चिंतन मंडलोई, निलेश कुशवाह, पिंकी भट्ट, राजु सतोगिया, सुनील राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
