नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शहरों के समीप बहने वाली नदियों का स्वरूप नाले में तब्दील होता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण है हम लोग इन नदियों में ही गंदगी कर रहे है। हमें ध्यान रखना होगा की नदियों को प्रदूषण से मुक्त करे। हमारे घर का कचरा या अन्य पूजन सामग्री इनमें नहीं डाले तभी यह नदियां शुद्ध हो सकेगी। नप ने अभियान चला कर पंपावती का शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ किया है इसमें जनता के सहयोग की आवश्यकता है। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने कहीं। वे रविवार को नगर उदय अभियान के द्वितीय चरण के समापन अवसर पर वार्ड क्र.12 में आयोजित वार्ड सभा के माध्यम से पंपावती शुद्धिकरण अभियान के लिए जनसहयोग से श्रमदान करने के लिए पहुंची थी। इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद आजाद गुगलिया ने मांग रखी की पंपावती को शुद्धिकरण करने के लिए इसमें माही नदी को जोडऩा आवश्यक है जिससे यह पूरे वर्ष जीवित रह सके तथा इसका लाभ पूरे नगर को मिले। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया की इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही माही से जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्य अतिथि जिला थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता ने कहा की एक समय पंपावती नदी कल कल की ध्वनि के साथ बहती थी यहां तक की इसका पानी पीने के उपयोग में भी आता था किन्तु अब एक गंदे नाले में तब्दील हो गई है, जिसका शुद्धिकरण का बीड़ा नगर परिषद ने उठाया है। इस मौके पर नप सीएमओ एलएस डोडिया ने नगर उदय अभियान की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए, पंपावती शुद्धिकरण की योजना भी बताई।
श्रमदान किया-
इसके साथ ही विधायक भूरिया सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों और स्कूली छात्राओं द्वारा पंपावती नदी के घाट पर शुद्धिकरण के लिए श्रमदान किया गया, जिसका विधिवत पूजन पाठ कर शुभारंभ किया गया। इस मउके पर नप अध्यब संगीता भंडारी, पूर्व नप अध्यक्ष विनोद भंडारी, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड, मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, पार्षद राकेश मांडोत, राजेश यादव, लोकेंद्र भंडारी, जितेंद्र कटकानी, रमेश गामड, सीमा नागर, सीएमओ एलएस डोडिया, स्वच्छता निरीक्षक व्हीएस राठौर, इंजीनियर आराधना डामोर, एल्डरमैन भारत सिंह चौहान, जितेंद्र मेहता, कृष्णकांत सोनी सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन नप उपाध्यक्ष गुगलिया ने किया और आभार प्रदर्शन नप अध्यक्ष संगीता भंडारी ने माना।

- आयोजन में विधायक भूरिया.
– आयोजन में विधायक भूरिया.
- आयोजन में विधायक भूरिया.
– आयोजन में विधायक भूरिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.