वीडियो कॉन्फेंसिंग कर आनंद उत्सव मनाने के लिए बनाई रूपरेखा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आनंद उत्सव को लेकर पेटलावद के जनपद सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम सीएस सोलंकी की उपस्थित में बैठक संपन्न हुई। साथ ही जिला से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से आनंद उत्सव को मनाने के लिए जानकारी दी गई। बताया गया कि 14 से 21 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाना है जिसमें खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है जिनके द्वारा आयोजन करवाए जाएंगे, बुजुर्गों के लिए भजन-कीर्तन और अन्य कार्यक्रम, वहीं युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.