घर के आंगन में बिजली का पोल टूटा, महिला दबी

0
 घायल युवती मेमुना।
घायल युवती मेमुना।

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
शहर में नाली निर्माण के बीच में आ रहें पेड की छटाई करने के दौरान टहनिया बिजली के तारों पर गिरी। फलस्वरूप बिजली का पोल घर के आंगन में काम कर रहीं मेमुना पति मोहसिन पर आ गिरा जिससें मेमुना को गंभीर चोट आई हैं। घायल मेमुना का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के दाहोद अस्पताल के बाद रैफर किया गया। गौरतलब है कि बाहरपुरा क्षैत्र के कुम्हारवाडा के वार्ड 16 पषुपति मार्ग निवासी मेमुना पति मोहसिन खान उम्र 23 वर्ष अपने घर के पिछले हिस्से में सुबह लगभग 10.30 बजे काम कर रहीं थी और घर के अंदर लगा बिजली का पोल युवती पर जा गिरा। दरअसल घायल युवती के घर के समीप नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा था। नाली निर्माण के दौरान बीच में आ रहें पेड की टहनीयों को कार्यरत मजदूरोंं ने काटी। टहनीया नीचे जा रहें बिजली के तारों पर जा गिरी। तारों में तनाव के चलते घर के आंगन में लगा बिजली का पोल टूट कर गिर गया। जिससे युवती मेमुना पोल के नीचे दब गयी। युवती की चिख पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और बिजली का पोल हटाकर युवती को निकाला। इस दौरान युवती को शरीर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी। घायल युवती को जिला चिकित्सालय में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया। घायल युवती को अत्यधिक चोट आने के चलते इलाज के लिए गुजरात के दाहोद रैफर किया गया। बहरहाल एक बडा हादसा होते होते बचा। क्योकि पोल गिरने से तार यहां वहां फैले गिरे पडे थें। जिससें बडा हादसा हो सकता था। क्योकि पोल गिरते ही क्षैत्र के लोगो ने विद्युत मण्डल फोन कर घटना कि सुचना दी। उसके बावजूदज भी विद्युत सप्लाई काफी देर तक बंद नहीं की गई। सूचना मिलने के बाद नगरपालिका का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा और पंचनामा बनाया ।
पोल घर के आंगन की चारदीवारी में-  नगरपालिका की उदासीनता कहें या लोगो की महत्वकांक्षा या लालच इतनी बढ गई हैं कि वे अतिक्रमण की अपनी सीमा लांघ जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा घायल युवती के घर देखने को मिला। नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते हरे पेड़ को काटते समय बिजली के तारों पर पेड़ की टहनिया गिरने से कुछ भी बड़ी घटना हो सकती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.