अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
केंद्र सरकार कैशलैस वातावरण और कारोबार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन आम कारोबारी उसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इसकी बानगी आज अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत नानपुर में देखने को मिली जब यहां जिला प्रशासन के निर्देश पर आज व्यापारियों को कैशलेस सिस्टम का प्रशिक्षण देने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया था सुबह 11 से 3 तक यह कैंप लगना था लेकिन आलम यह रहा कि महज 4 या 5 लोग ही प्रशिक्षण में आए। प्रशिक्षण देने वाले व्यापारियों का इंतजार करते रहे मगर लोग नहीं आए। दरअसल कैशलेस को स्वीकार करने के लेकर लोग इसलिए भी तैयार नहीं है क्योंकि नानपुर में मात्र एक ही बैंक है झाबुआ-नर्मदा और उसकी भी लिंक महीने में 12-13 दिन ही चालू रहती है कोई नेशनल बैंक नहीं होने से व्यापारी परेशान है। शायद इसलिए भी इस कैंप के लिए आम व्यापारियों ने रुचि नहीं दिखाई।