कैशलेस की मुहिम में जुटी मोदी सरकार को इस गांव से मिला “साइलेंट संदेश”

0
अतिथियों भी नहीं पहुंचे
अतिथियों भी नहीं पहुंचे

img-20170108-wa0027अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
केंद्र सरकार कैशलैस वातावरण और कारोबार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन आम कारोबारी उसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इसकी बानगी आज अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत नानपुर में देखने को मिली जब यहां जिला प्रशासन के निर्देश पर आज व्यापारियों को कैशलेस सिस्टम का प्रशिक्षण देने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया था सुबह 11 से 3 तक यह कैंप लगना था लेकिन आलम यह रहा कि महज 4 या 5 लोग ही प्रशिक्षण में आए। प्रशिक्षण देने वाले व्यापारियों का इंतजार करते रहे मगर लोग नहीं आए। दरअसल कैशलेस को स्वीकार करने के लेकर लोग इसलिए भी तैयार नहीं है क्योंकि नानपुर में मात्र एक ही बैंक है झाबुआ-नर्मदा और उसकी भी लिंक महीने में 12-13 दिन ही चालू रहती है कोई नेशनल बैंक नहीं होने से व्यापारी परेशान है। शायद इसलिए भी इस कैंप के लिए आम व्यापारियों ने रुचि नहीं दिखाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.