ग्राम पिपलिया हुआ खुले में शौच मुक्त, निकाली गौरव यात्रा

0

20170107_130118झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
शनिवार को झाबुआ-पारा के बीच बसे ग्राम पिपलिया में ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी व ग्राम में उल्लास-उत्साह का माहौल नजर आया। वजह थी कि ग्राम पिपिलया खुले में शौच मुक्त होने की। इस दौरान ग्रामीणों ने गौरव यात्रा निकाली, जिसमें झाबुआ जनपद के सागरसिंह पचाया, बोरो मेड़ा, मेहसिंह वसुनिया, संजू मेड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गौरव यात्रा में छात्र-छात्राएं और गांववासियों के हाथों में स्वच्छता के संदेश देते हुए तख्तियां थी। गौरव यात्रा निकालकर सभी ग्रामीणों से एक बार फिर संकल्प दिलाया कि वे अब गांव में कभी भी खुले में शौच नहीं करेंगे। साथ ही अपने घर-आंगन व ग्राम में स्वच्छता रखेंगे। स्वच्छता के उद्देश्य को लेकर निकाली गई इस गौरव यात्रा में ग्रामीणों ने अपने गांव में स्वच्छता रखने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.