कुरीतियों से घिरे हुए आदिवासी समाज को बाहर निकाले तड़वी-पटेल : एसडीएम दर्रो

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कलेक्टर के आदेश अनुसार आज दोहपर 12 पेटलावद कृषि उपज मंडी में तडवी व पटेल कोटवार सम्मेलन रखा गया जिसमें 350 तड़वी व कोटवार ने इस सम्मेलन में भाग लिया। कार्यकम में एसडीएम एसएन दर्रो, प्रभारी तहसीलदार गरवाल, नायब तहसीलदार एस सोलंकी राजस्व निरीक्षक सुरेश निवार्ण व सभी पटवारी मौजूद थे। एसडीएम दर्रो ने सम्मेलन में कहा कि आज आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों, शराब का सेवन, नाबालिग लडक़े लड़कियों के विवाह, दहेज प्रथा के रूप में पैसे लेना अदि समस्यों से समाज के घिरा हुआ है इन समस्याओं से उनको बचाने के लिए तडवी व कोटवार को गांवो में जागृति अभियान चलाए, ताकि आदिवासी समाज इन कुरीतियों से बाहर आ सके। उन्होंने कहा कि आज हर गांव में तड़वी पटेल होते है गांव के लोग उनकी बात सुनते है। वही एसडीएम ने तडवी व कोटवार को निर्देशित किया कि वह गांव में जाकर इन कुरीतियों से गांव के लोग को जाग्रत करे। वही उपस्थित तड़वियों ने भी सम्मलेन को सबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.