ग्रामीणों में अंधविश्वास दूर करना जन जागरण यात्रा का मकसद : स्वामी प्रणवानंदजी

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
ग्राम उमरकोट की धरती पर पहली बार स्वामी महामंडलेश्वर प्रणावनंद मसा पधारे। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को प्रवचन देते हुए कहा कि जन जागरण पदयात्रा का उद्देश्य है कि ग्रामीण जनता में जो अंधविश्वास को दूर कर हमारी संस्कृति एव नैतिकता मूल्यों और राष्ट्रभावना से हमारे देश का विकास हो। स्वामी प्रणवानंदजी ने कहा कि ग्रामीणों में कई युगों से चली आ रही गलत प्रथा को छोड़ो भगवान एक है और हमें उसी की भक्ति करनी चाहिए। धर्मरक्षक समिति को संबोधित करते हुए स्वामी ने आशीर्वाद दिया ऐसे ही धर्मी प्रचारों में सदा तट पर रहे उपस्थित झाबुआ युवराज कमलेन्द्रसिंहस उमरकोट ठाकुर चितरंजन सिंह राठौर, समाज सेवक शंकरलाल चौधरी, माना चौधरी, शंभु राठौड़ भूरालाल राठौड़, आनंदीलाल पटेल, छीतू भूरिया, राजू घनश्याम, साधु-संत एवं एवं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भक्तजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.