युवा दिवस के उपलक्ष्य मे 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा

0

झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले की संस्थाओं को विशिष्ट प्रयास किए जाकर इस आयोजन के प्रति जनसामान्य में चेतना जागृत करने व उसके स्वरूप को विगत वर्षो की अपेक्षा और अधिक व्यापक बनाये जाने हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर आशीष सक्सेना ने आवश्यक निर्देश दिए।
रेडियो पर होगा प्रसारण
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियों के सभी प्राईमरी चेनल एवं विविध भारती से होगी। मुख्यमंत्री का प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के पूरे समय तक जिले के सभी आयोजन स्थलों पर रेडियों चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
ये रहेगा कार्यक्रम-
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रात: 9.20 बजे राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन होगा। मुख्यमंत्री का संदेश प्रात: 9.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रात: 9.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 10.30 बजे तक चलेगा।
स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र होगे शामिल-
इस आयोजन में स्कूली तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होगे। इसमें किसी भी संस्था अथवा छात्र/छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा और इस हेतु किसी प्रकार की आध्यता नही है। किन्तु स्वास्थ्य के लिए सूर्य नमस्कार बहुत लाभदायक है। अत: विद्यार्थी सहित आमजन भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले। बैठक में सीईओ जिपं अनुराग चौधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तर पर मंडी प्रांगण झाबुआ में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारी एवं विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी शासकीय सेवकों एवं आमजनों को अपने निकट की शैक्षणिक संस्था में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आहवान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.