कलेक्टर ने जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों को खिलाई मिठाई और फिर सुनी उनकी समस्याएं

0

झाबुआ। नववर्ष 2017 के शुभारंभ में हुई पहली जनसुनवाई में अपनी समस्या का समाधान करवाने कलेक्टर आशीष सक्सेना के पास पहुंचे आवेदकों की समस्या सुनने से पहले कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर नववर्ष के लिए आवेदक को शुभकामनाएं दी एवं समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निवाकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में पांगली पति हरसिंह निवासी नवागांव खालसा जनपद मेघनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के लिए, अध्यक्ष दुर्गा स्वयं सहायता समूह ग्राम मोद हुरगा पति नारू ने विगत दो वर्ष से मध्यान्ह भोजन की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की तो आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी केन्द्र तडवी फलिया में हैंडपंप लगाने, नरेन्द्र नारायण निवासी किशनपुरी ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की राशि का भुगतान करवाने, गुमानसिंह बदिया भीमकुण्ड झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, अमरसिंह वसुनिया निवासी तडवी फलिया ने पूर्वजों की राजस्व रिकार्ड में दर्ज कृषि भूमि की जांच कर ऋण पुस्तिका दिलवाने, विधवा गंगाबाई पति दलीचंद ने विधवा व विकलांग पेंशन स्वीकृत करनेे के लिए आवेदन सौंपा।
आवेदन का निराकरण नहीं भरा तो 100 रुपए रेडक्रास में जमा करने होगे
जनसुनवाई में आने वाले आवेदको के आवेदन के निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने अधिकतम एक माह की समयावधि तय कर दी है। नियत समयावधि में कार्यालय प्रमुखों को निराकरण कर आवेदक को सूचित करने एवं जनसुनवाई के पोर्टल पर निराकरण दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है, जो कार्यालय प्रमुख नियत समयावधि में जनसुनवाई के पोर्टल पर निराकरण दर्ज नहीं करेंगे उनके विरूद्ध प्रति प्रकरण 100 रुपए का दंड रेडक्रास सोसाइटी में जमा करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.