रोटरी सेवा का ही धर्म है

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमडलिया की रिपोर्ट …………..

स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कुल रम्भापुर के मुख्य प्रागण में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि विनोद जी बाफना (ए .जी ) रोटेरियन एव विशेष अतिथि हिमांशु चौहान चोकी प्रभारी रम्भापुर एव पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब भरत मिस्त्री ,मांगीलाल नायक रोटेरियन , कडवेश बसोड , समाजसेवी निर्मल भरपोडा , डा हितेंद्र खतेडिया ,पंकज राका , केशव धमावत , पहलाद धोती ,निलेश भानपुरिया ,हायर सेकेंडरी प्राचार्य दर्शन सिंह डाबर कन्या प्राचार्य एम एस पवार ,एवं समस्त स्कुल स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ! इस अवसर पर अपने सुविचार में समाजसेवी श्री विनोद बाफना ने कहा की रोटरी सेवा का ही धर्म है यदि कोई लडकी पढने ने अच्छी हो एव उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही हो की वह आगे पढ़ सके तो ऐसी लडकी के लिए पढने की पूरी व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी ! इस अवसर पर एस आई हिमांशु चौहान ने कहा की लडकिया दो परिवारों को जोडती है इसलिए कम से कम लडकी की शादी तभी हो जब उसकी उम्र हो जब तक उसका शिक्षा ग्रहण करे तथा अपने लक्ष्य से भटके नही ! और ऐसे में अगर हमारी मदद की जरूरत पडती है तो उसके लिए हम सदेव तत्पर है ! वर्ष 16 -17 के परीक्षा परिणाम में विषयवार शिक्षको को रोटरी क्लब अपना सम्मानित करेगी ! कार्यक्रम के सूत्रधार अनोखीलाल पडियार ने कहा की शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा ,सेवा ,चारो वर्ग के लोग मंच पर विराजमान है और हमे जरूरत है तो सिर्फ उनकी सेवा लेने की ! अंत में अनोखीलाल पडियार ने प्राचार्य डाबर को स्कुल ग्राउंड के बारे में अवगत करवाया ! रम्भापुर के लिए ख़ुशी की बात है की यहाँ के विद्यार्थी पढाई में तो आगे है किन्तु खेल मैदान के अभाव में हमारे यहाँ के अच्छे खेल खेलने वाले भी पीछे रह जाते है अत महोदय खेल मैदान का उचित सिमाकन करवा कर विद्यालय परिवार की इस कमी को भी दूर किया जाये ! कार्यक्रम के अंत में कक्षा 6 तथा 9 तक के समस्त छात्राओ को स्कूली जुते मुख्य अतिथि रोटेरियन द्वारा वितरित किये गए ! इस अवसर पर मिडिया प्रभारी भूपेन्द्र सिंह बरमंडलिया ,देवीसिंह भूरिया ,आदि उपस्थित थे ! कार्यक्रम का सफल संचालन एम एस बसोड एव कार्यक्रम का आभार राजेन्द्र सिंह पडवाल द्वारा किया गया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.