सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा 31 दिसंबर से

0

2झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर में लगातार धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। इस कड़ी में टीचर्स कालोनी स्थित मेघनगर के एक मात्र सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन सिद्धिविनायक गणेश मंदिर महिला मंडल द्वारा किया जा रहा हैं। श्रीमद भागवत कथा को लेकर महिलाओं के साथ नगरवासियों में भी अपार उत्साह हैं। महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य धनेश्वरी शर्मा, पार्वती कोरी और श्रीमती माधुरी खंडेलावल ने जानकारी दी की श्रीमद भागवत कथा 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी तक चलेगी। कथा पं नरेश शर्मा द्वारा की जाएगी। कथा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली। इस अवसर पर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष श्रृंगार मंदिर के पुजारी रामचंद्र शर्मा द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है की इस मंदिर में प्रतिदिन शाम और सुबह को होने वाली श्रीगणेश की आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस आयोजन में नगर के साथ जिले और आस पास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोगो के आने की संभावना हैं। गणेश मंदिर महिला मंडल की सदस्य धनेश्वरी शर्मा, राधे राधे मां, वर्दीबाई धनगया, माधुरी खंडेलावल, बबली शर्मा, पार्वती कोरी, रेखा सोनी, राजेश्वरी पाल इस समय नगर के घर घर जाकर इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन का निमंत्रण नगरवासियों को दे रही हैं। महिला मंडल और मंदिर समिति के धन्नालाल धनगया ने भी इस आयोजन में उपस्थित होने के साथ साथ जनसहयोग की अपील भी नगर और जिलेवासियों से की हैं ।
ज्ञाननंद गिरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा शंकर मंदिर मेघनगर में
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 7 जनवरी से प्रारंभ होगा। उक्त भव्य भागवत कथा में राष्ट्रीय संत स्वामी ज्ञाननंद गिरि महाराज, ब्रम्हऋषि सत्यानंद आश्रम पश्चिम बंगाल के मुखारबिंद से कथा को सुनाएगे। साथ ही होशांगाबाद व वृंदावन की संगीतमय टीम श्रीमद भागवत कथा में रस बरसाएगी। आयाजन समिति द्वारा बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा 7 जनवरी प्रात: 10 बजे कलशयात्रा से प्रारंभ होगी जो 13 जनवरी पूर्णाहूति भोजन भंडारा के साथ समाप्त होगी। उत्सव महिला मंडल द्वारा वितरण किए गए आमत्रंण पत्र शंकर मंदिर में 7 जनवरी से होने जा रही भागवत कथा की तैयारियां जारी है। इसी कडी में गुरूवार को गणेश मंदिर और टीचर्स कालोनी में उत्सव महिला मंडल द्वारा आमंत्रण पत्रिका गुरूवार को ढोल के साथ नगर में वितरण करना प्रारंभ की गई। उक्त कार्यक्रम नगर से बिना चंदा लिए बैगर महा आयोजन की पहल की जा रही है। उक्त श्रीमद् भागवत कथा में मोनीबाबा व नगर की समस्त धामिक जनता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है व अधिक से अधिक संख्या में 7 जनवरी से कथा श्रवण हेतु षंकर मंदिर प्रागंण में पधारने का निवेदन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.