बोलेरो और बस की भिडंत में 11 बच्चे घायल

0

27-ali-12अलीराजपुर लाइव के लिए सोरवा से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले के सोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलेरो और बस की भिडंत में 11 बच्चे घायल हो गए हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दोनों वाहनों में इतनी जबर्दस्त टक्कर हुई। फलस्वरूप बोलेरो और बस के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गए। घायल बच्चों की माने तो उन्हे बाबा ईश्वर मंदिर क्यों ले जाया जा रहा था उसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारी ने नहीं दी। सोरवा थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अंधारकांच से अलीराजपुर आ रही हरिओम बस की टक्कर और स्कूली बच्चों को सोरवा से बाबा ईश्वर मंदिर ले जा रही बोलेरो की सोरवा के नजदीक झिझनी में मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग जोरदार टक्कर हो गई। फलस्वरूप बस में बैठे स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल छात्रों से मुलाकात के दौरान बताया गया कि वन विभाग के कर्मचारी बच्चों को बाबा ईश्वर ले जाने का कहकर एकत्रित किया और दो स्कूली बस और दो बोलेरो वाहन में ले जाने के दौरान हादसा हो गया जबकि वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी घटना की जानकारी देने के लिए आनाकानी कर रहे थे। ऐसे में जिला वन मंडल अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बच्चों को जंगल की जानकारी देने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में अनुभूति कैंप का आयोजन किया जा रहा था। इसी के लिए विभाग द्वारा दो स्कूली बस और दो बोलेरो वाहन किराए पर लिए गए थे। घटना के बाद कैंप के आयोजन निरस्त कर दिए।
सोरवा से बाबाईश्वर वन विभाग के कार्यक्रम में जा रह वाहन का दुर्घटना में रंगता पिता रामा (19) कक्षा 12वीं, आकाश पिता राजू 16) कक्षा 10वीं, विक्की पिता राजु (12) कक्षा 7वीं, राहुल पिता केन्दु (16) कक्षा 9वीं, अरविंद पिता निहालसिंह (17) कक्षा 11वीं, महेश पिता इडलसिंह (14) कक्षा 9 वीं, पिंटू पिता खजानसिंह (15) कक्षा 10वीं, राजु पिता खजानसिंह (13) कक्षा 9वीं, करम पिता दिलीप सिंह (12) कक्षा 7 वीं, सोनू पिता बाथू (15) कक्षा 10वी, नागर पिता राजेद्रसिंह (17) कक्षा 9 वी, व जितेद्र पिता निहालसिंह (19) तथा थावली पति थापलिया (40), मानू पिता फतू (28), कुवरसिंह पिता छितु (35), टेटिया पिता रूपसिंह (35), किशन पिता भूना (58) घायल हुए है।
विधायक पहुंचे चिकित्सालय-
दुर्घटना की खबर लगते ही विधायक नागरसिंह चौहान जिला चिकित्सालय पहुंचे और घालयों के हाल चाल जाने। उपस्थित डाक्टरो से चर्चा कर घायलों मे बच्चो का विशेष ध्यान रखने की बात भी कहीं। जिला चिकित्सालय मे वन विभाग के अमले के साथ डीएफओ अमित दुबे भी पहुंचे और काफी देर तक जिला चिकित्सालय मे रहे और बच्चों की हालते के बारे मे डाक्टरो से चर्चा करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.