मामाजी की समाधि स्थल पर अनुयायियों व समाजवादियों का लगा तांता

0

bamnia-2झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
यूं तो मामा बालेश्वर दयाल की कर्मस्थली रही है, यहां समय-समय पर समाजवादी चिंतक आकर मामा के बताएं मार्ग पर चलने और मामाजी के सपनों को साकार करने के प्रयास करते है। इसी कड़ी में समाजवादी समागम के राष्ट्रीय संयोजक व किसान संघ समिति के संयोजक डॉ. सुनीलम हजारों मामाजी के अनुयायियों के साथ पैदल यात्रा करते हुए रविवार को दोपहर बामनिया पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारा आंदोलन मामजी के सपनों को साकार करने के लिए है। मामाजी चाहते थे कि नशामुक्त भारत हो देश का किसान परेशान न हो, देश में अत्याचार अपराध घरेलू हिंसा बंद हो इन्ही संकल्पों के साथ हम जगह-जगह आंदोलन करते है, देश में नोटबंदी की जरूरत नहीं, शराब बंदी की जरूरत है, जिस प्रकार गांधी के गुजरात और बिहार सरकार नशामुक्त प्रदेश किया। इसी प्रकार मामा का मध्यप्रदेश नशामुक्त होना चाहिए। सरकार ने जो गेहूं आयत नीति लागू की उसका भी हम कड़ा विरोध करते है। वर्तमान में किसान परेशान है जो अरहर 200 रुपए प्रति किलो बिकी वह आज 50 रूपए किलो है, टमाटर भी 40 रूपए कैरेट बिक रहा है। सरकार को किसान की परेशान देखते हुए इस और कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
मामाजी को भारत रत्न दिया जाएं-
हम सभी मामजी की अनुयायी पिछले 18 वर्षों से यहां आ रहे है, हर समय हमारी यह मांग है कि मामा बालेश्वर दयाल को भारत रत्न से नवजा जाएं। भारत में आज तक ऐसा कोई समाज सेवक नहीं है जिसके मंदिर बनाएं गए है। मामजी के देशभर में 150 से अधिक मंदिर है जहां मामाजी को भगवान तुल्य पूजा जाता है।
राष्ट्रीय अध्य्क्ष का आगमन
नैतिकता सदभावना तथा नशामुक्त हो हर परिवार यह संकल्प लेकर आज अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बीसी भालावत महामंत्री विमल कटारिया, कोषाध्य्क्ष नवीन वागरेचा करवड़ पधारे इनका मुख्य उद्देश्य हर जन को नैतिकता का पाठ पढ़ाना तथा नशा मुक्त बनाना तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण के दिशा निर्देश के अनुसार यह यात्रा पूरे भारत देश मे भर्मण कर रही है। अतिथियों का स्वागत करवड़ तेरापंथ सभा अध्य्क्ष अनोखीलाल श्रीमाल, युवक अध्य्क्ष ऋतुराज मांडोत ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण श्रीमाल ने किया आभार उमेश श्रीमाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.