थांदला-बदनावर मार्ग जर्जर, कंपनी टोल टैक्स वसूलने में मशगुल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
थांदला-बदनावर मार्ग पर इन दिनों कई जगहों पर सडक़ जर्जर हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार कंपनी केवल टोल टैक्स वसूलने में ही व्यस्त है। मार्ग पर चलने वाले चालकों की पीड़ा किसी को नहीं दिखाई दे रही है। मार्ग पर मनमर्जी से साइड पटरी भरवाने का कार्य करने वाली कंपनी इगलदीप एक ओर इस मार्ग से गुजरने वालों वाहनों से सुविधाएं देने के नाम पर भारी भरकम वसूली तो करती है, लेकिन मार्ग मरम्मत के साथ अन्य सुविधा देने में कंपनी फिसड्डी साबित हो रही है। डामरीकृत सडकों पर हुए गड्ढों को भरने के बजाए आज कंपनी ने साइड पटरी भरने का कार्य प्रारंभ किया तो उसमें कार्य मनमर्जी का था। डाबड़ी फाटे के निकट मुर्रम खुदाई ऐसी जगह की जा रही थी जहां पहले से ही गड्ढा है, मार्ग पर मिट्टी बिछाकर रोलर से केवल दबाया गया है। पानी का छिडक़ाव न करने से वाहनों के दबाव में धूल के गुबार उड़ रहे है। मौके पर कंपनी के जिम्मेदार ने बताया की बरसात की समस्या को ध्यान में रखकर नाली खोदी जा रही है न कि कोई खनन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने के प्रश्न पर बगले झांकते हुए बोले कि इस कार्य के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.