संघ में कार्यकर्ता कठिन परिश्रम से बनते है न की किसी डिग्री या सर्टिफिकेट से – वर्मा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भारत विश्व गुरू है, भारत ने विश्व को आगे बढऩे का रास्ता दिखाया है जो की हिंदूस्वयं सेवकों के कारण ही हुआ है, स्वयं सेवकों ने राष्ट्र की प्रतिष्ठा की बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मोबाइल रूपी हिंदू समाज को चार्ज करने का काम संघ करता है। संघ में कार्यकर्ता कठिन परिश्रम और मेहनत से बनते है न की किसी डिग्री या सर्टिफिकेट से बनते है, यहां कंकर को शंकर बनाया जाता है और फिर वह एक पत्थर शालीग्राम बन कर पूजा जाता है। उक्त उद्गार युवा शीत शिविर के प्रथम सत्र शनिवार को वक्ता के रूप में पधारे मार्गदर्शक रामगोपाल वर्मा प्रांत गौ-सेवा प्रमुख ने दिए। उन्होंने बताया कि संघ के इस तरह के शिविर आयोजन करने का लक्ष्य है कि कार्यकर्ता तैयार हो जो की हिंदूओं की रक्षा कर सके और समाज का उत्थान करे। इसके साथ ही संघ में सीधे किसी को महत्व नहीं दिया जाता है बल्कि कठिन परिश्रम और मेहनत कर उसे बनाया जाता है, जिसके बाद जो कार्यकर्ता तैयार होते है वह सनातन धर्म की रक्षा में हमेशा लगे रहते हैं।
दिन भर की दिनचर्या-
इसके साथ ही शीत शिविर में 1500 युवा रुके हुए हैं कि नियमित दिनचर्या के रूप में 24 दिसंबर सुबह 4.45 बजे उठ कर एकात्मता स्त्रोत का पाठ करते है। उसके पश्चात संघ स्थान पर एकत्रित होते हैं, जिसके पश्चात 8.15बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात 10.15 बजे से सामूहिक सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में गंगाराम राठौर, जिला संघ चालक किशोर सोनी और वर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर सत्र का शुभारंभ किया। जिसमें बौद्धिक का आयोजन रखा गया। दोपहर में भोजन पश्चात जागरण सत्र चला है। इसके पश्चात 3.15 से सामूहिक सत्र में पुन: बौद्धिक का आयोजन रखा गया है। शाम को 6.15 बजे भारत माता की आरती का आयोजन रखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.