108 एम्बुलेंस का ड्राइवर उतरा मनमानी पर, एमरजेंसी पर करता है बहानेबाजी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शासन-प्रशासन द्वारा तत्काल सुविधा मुहैया करवाने के लिए जगह-जगह 108 वाहन सेवा उपलब्ध करवा दी गई है। मगर आम्बुआ थाने पर 108 एम्बुलेंस का यह आलम है कि पायलेट एमरजेंसी होने पर रात में जाने से बचते नजर आते हैं। पायलेट स्थानीय होने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देता है। घटना पुलिस थाना आम्बुआ क्षेत्र के ग्राम झेरा के बाड़ी सेमल फलिया की जहां पर देसला भील को तीर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी सूचना 108 को दी गई थी। पायलेट रवि जगताप ने यह कहकर घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया कि इस वाहन में टायर खराब है और स्टेपनी भी नहीं है। यह वाहन अभयसिह पटेल के घर तक जाएगी, वह पटेल फलिया में है, जबकि घटनास्थल वहां से एक किमी दूर बाडी सेमल फलिया (झोरा) की है। निवेदन करने पर 108 वाहन लेकर वह घटना स्थल पर पहुंचा और घायल को अस्पताल पहुंचाया। चूंकि पायलेट स्थानीय निवासी होने से अक्सर मनमानी पर ऊतारू हो जाता है, पूर्व में भी उसे यहां से हटाया गया था। घटना की शिकायत 108 पर भोपाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे से करने पर उन्होंने संबंधित पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.