अलीराजपुर, एजेंसीः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 7 जनवरी तक नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दिन प्रातः काल 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 8 जनवरी, 2015 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, 2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। जिले में तृतीय चरण में 19 फरवरी को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है। विदित हो जिले में कुल 288 ग्राम पंचायतें हैं।
इस बार ग्राम पंचायत के पंच व सरपंचों के चुनाव मत पत्रों के जरिए कराए जायेंगे। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में इलेक्टोनिक वोटिंग मशीन उपयोग में लाई जायेंगी।