ग्राम पंचायत ने अवैध रुप से किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाया

0

img_20161224_093315 img_20161224_104535झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत झकनावदा के मिस्त्री मोहल्ले के सामने वाली बस्ती में अवैध निर्माण कर रोड बंद करने कि शिकायत स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई जिस पर ग्राम पंचायत ने निर्माण रुकवाया और अवैध रूप से कर रहे, निर्माण को हटवाया। भविष्य में अवैध निर्माण करने पर कठोर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया।
चलेगा सफाई अभियान-
ग्राम पंचायत ने नगर में घूमकर ग्रामीणों से सफाई अभियान मेें सहयोग करने की। सचिव भीमसिह कटारा ने बताया की आज नगर मे घूमकर चौक पड़ी नालियों को चालू करने और नई नालियों का निर्माण अगले सप्ताह में चालू करेंगे। आज पंचायत के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर नगर भ्रमण कर जनता से घर के बहार कचरा नहीं फेंकने की सलाह दी।
हाट बजार को करवाया व्यवस्थित-
झकनावदा हाट बाजार मे सब्जी व्यापारियो की बैठक व्यवस्था पिछले कई सालों से बिगड़ी हुई थी। व्यापारी अलग अलग चारों ओर दुकाने लगाते थे जिससे हाट मे काफी दिक्कत होती थी। अब ग्रामीणों ग्राहकों दुकानदारों को भी एक जगह दुकाने लगने से फायदा पहुुंचेगा। ग्राम पंचायत द्वारा चलाए अभियान में ग्राम पंचायत के निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, सदस्य राजेश कांसवा, वरिष्ठ नागरिक अजय व्होरा ठा. जगपालसिंह झकनावदा, राजेंद्र मिस्त्री, विजय मिस्री, अनिल मिस्त्री, विकास जोशी, भरत राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित पंचायत सचिव भीमसिंह कटारा, पंचायत कर्मी गिरधारी भायल, बाबू मेघवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.