इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट से गुजरात जा रहे ट्रक से पुलिस ने बरामद की लाखों की अवैध शराब

0

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष मिठास के अनुसार मध्यप्रदेश गुजरात जा रहा शराब ट्रक मुखबिर की सूचना पर जब्त किया, जैसे ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली पिटोल चौकी का स्टाफ अलर्ट हो गया तथा गुजरात जाने से पहले इंट्रीग्रेटेड परिवहन चेक पोस्ट पर गुजरात जाने से पहले ही ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 2625 जिसकी काटा पर्ची कट जाने के बाद जैसे ट्रक को 50 मीटर गुजरात बॉर्डर मे जाने के बाद रोककर पूछताछ की परंतु ड्राइवर द्वारा संतुष्ट जवाब नही देने पर ट्रक को खोलकर देखने पर माउंट बियर भरी पाई। इसके पश्चात पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी ट्रक स्थानीय पुलिस चौकी पर लाकर शराब खाली करवाई जा रही थी। खबर लिखने तक शराब की ट्रक की उसकी 12 लाख तथा ट्रक की कीमत 10 लाख रूपये आकी गयी।
बारूद की खुशबू के बीच बियर – शराब माफिया इतने शातिराना अंदाज में अवैध शराब परिवहन करते है की बियरो की पेटी के उपर बारूद का पाउडर छिडक़ रखा था जिससे बियर की पेटियां फूट भी जाए तो उसकी बदबू को दबाने के लिए बारूद का पाउडर छिडक़ कर बारूद की खुशबू आये तथा अचानक कही गाड़ी पकड़ी जाए, तो सबूत मिटाने के लिए बारूद मे आग लगा दी जाती है। सूत्र बताते हैं कि इस गाड़ी के अंदर अलग अलग नंबर की 4 नम्बर प्लेट जब्त हुई है इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की हर राज्य में गाड़ी की नंबर प्लेटे बदल दी जाती है। नये पुलिस कप्तान के आगमन के बाद पहली बड़ी कार्रवाई यूं तो पिटोल बार्डर अवैध शराब परिवहन के लिए मुख्य रूप जाना जाता है। परन्तु आज की कार्रवाई करते नवागत पुलिस कप्तान ने अपने शराब माफियाओं के खिलाफ अपने मंसुबे साफ कर दिये की शराब तस्करी इस जिले मे नहीं होगी। इस बड़ी कार्रवाई पर पुलिस कप्तान महेशचंद्र जैन ने पिटोल चौकी के स्टाफ को बधाई दी इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर अहमद हुसैन को गिरफ्तार किय। इस दौरान एएसआई माधवराम शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश जोशी, आरक्षक पवन, सोहन, कमल, आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.