झाबुआ Live के लिए ” पारा ” से ” राजकुमार सरतालिया” की Live रिपोर्ट ।

झाबुआ पुलिस ने अब महिलाओं ओर लडकीयों के विरुध छेड़छाड़ रोकने के लिए अब ” निभ॔या” यूनिट को सशक्त & संसाधनों से लैस कर दिया है आज पारा के बालिका हाईस्कूल मे बालिकाओं को संबोधित करते हुऐ एसपी महेशचंद्र जैन ने कहा कि अब निभ॔या वाहन नया कर दिया गया है साथ ही ” निभ॔या” वाहन के साथ ” निभ॔या मोबाइल नंबर ” जारी किया गया है । जिसका नंबर – 7049160237 रहेगा । इस पर काल कर लडकीया अपने साथ हुईं किसी भी घटना की जानकारी दे सकती है ।
बालिकाओं को दिलवाई ” शपथ “

