अब ” निभ॔या” वाहन के साथ होगा ” निभ॔या” मोबाइल नंबर

0

झाबुआ Live के लिए ” पारा ” से ” राजकुमार सरतालिया” की Live रिपोर्ट । 

बालिकाओं को शपथ दिलवाते एसपी महेशचंद्र जैन
बालिकाओं को शपथ दिलवाते एसपी महेशचंद्र जैन

झाबुआ पुलिस ने अब महिलाओं ओर लडकीयों के विरुध छेड़छाड़ रोकने के लिए अब ” निभ॔या” यूनिट को सशक्त & संसाधनों से लैस कर दिया है आज पारा के बालिका हाईस्कूल मे बालिकाओं को संबोधित करते हुऐ एसपी महेशचंद्र जैन ने कहा कि अब निभ॔या वाहन नया कर दिया गया है साथ ही ” निभ॔या” वाहन के साथ ” निभ॔या मोबाइल नंबर ” जारी किया गया है । जिसका नंबर  – 7049160237  रहेगा । इस पर काल कर लडकीया अपने साथ हुईं किसी भी घटना की जानकारी दे सकती है ।

बालिकाओं को दिलवाई ” शपथ “

20161223_153239

एसपी महेशचंद्र जैन ने अपने चिरपरिचित अंदाज मे हाईस्कूल पारा की बालिकाओं की काउंसलिंग की ओर उन्हें शपथ दिलवाई कि ” 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ना ओर पढाना है जीवन को बेहतर बनाना है जीवन को बेहतर बनाना है । साथ ही एसपी ने कहा कि 18 साल तक पढ़ना इसलिए जरुरी है क्योंकि इससे उनके जीवन मे परिपक्वता आयेगी ओर वे पढ लिखकर बेहतर जिंदगी जी सकेगी – शाशकीय सेवा मे जा सकेगी । एसपी ने यहां यह एलान भी किया कि पुलिस हर स्कूल ओर होस्टल मे अपनी ओर से प्रतियोगिता दप॔ण ओर निर्देशिका जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें हर महीने बांटेगी ।img-20161223-wa0042

पारा मे खुद एसपी महेशचंद्र जैन ने ऐसी पुस्तके वितरित की । इस अवसर पर एएसपी सीमा अलावा , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुंतला डामोर , एसडीओपी एस आर परिहार ,  चोकी प्रभारी ”  अंजना श्रीवास्तव, अशोक बलसोरा, सरपंच ओंकारसिंह , गजेंद्र सिंह राठोड , वेद प्रकाश मोदी , अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या मे लोग मोजूद थे । यहां एसपी ने प्रस्तावित चोकी स्थल की जमीन का भी निरीक्षण किया ओर वत॔मान चोकी का दोरा कर आवश्यक निर्देश दिये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.