बाल मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के लगाए स्टॉल

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
क्षेत्र की प्रसिद्ध न्यू हाईट्स पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल (बचपन) में शाम बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। बाल मेले में क्षेत्रभर से करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने उपस्थित होकर विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों द्वारा करीब 25 प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए जिनमें गुलाब जामुन, खमण, गाजर हलवा, पानीपूरी, दूध-जलेबी, ब्रेड सेंडविच आदि को लोगों द्वारा खूब सराहा गया। आगंतुकों के लिए बच्चों द्वारा उचित मूल्य पर भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। तीन दिवसीय आयोजन में खेल गतिविधियां भी संचालित हुई जिनमे रस्सीकूद, दादा-पोता, रेस, खो-खो, कबड्डी, डोर, बॉस्केटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि थांदला रोड स्थित न्यू हाईट्स पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी खासा ध्यान दिया जाता है, यहां बच्चों को पढाई के साथ खेल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है और इस हेतु बच्चों को हरसंभव सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। इसी के फलस्वरूप यहां के विद्यार्थी कई मर्तबा राज्य स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर चुके है। बाल मेले के सफल आयोजन में स्कूल संचालक मुकेश वैरागी, प्राचार्य भारत सिंह झाला, कमलेश श्रोत्रिय, मनोज चौधरी, विकास पाटीदार, मयंक पाटीदार, लोकेश सिंगाड़, ज्योति व्यास, ज्योति बदाले, खुश्बू त्रिवेदी, खुश्बू कटकानी, नेहा मेम एवं स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.