उडद बीमा की राशि किसानो के हाथों मे आने का असल श्रेय ” पूव॔ कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” को

0

अलीराजपुर Live डेस्क के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

बीते सप्ताह अलीराजपुर जिले मे सैकडो किसानो को ” उडद फसल बीमा ” की राशि वितरण की तस्वीर साव॔जनिक हुईं । जनप्रतिनिधियों ने यह राशि वितरित की खैर यह जनप्रतिनिधियों का हक भी है लेकिन अलीराजपुर जिले मे ” उड़द ” की फसल को सबसे पहले आम के साथ बीमा मे शामिल करवाने ओर रिकार्ड समय मे 2 करोड़ 90 लाख रुपये के प्रिमीयम जमा करने का श्रेय पूव॔ कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” के अलावा किसी अन्य को नहीं दिया जा सकता । मुझे याद है रात दिन एक कर यह उड़द फसल बीमा कि तैयारी कलेक्टर करवा रहे थे । इसी तरह ” पीएम फसल बीमा  योजना ” में भी शेखर वर्मा जी ने शानदार काम किया था उसके परिणाम आगे दिखाई देंगे  ।

जब जब होगा नेत्रदान- तब तब याद आयेंगे शेखर वर्मा साहब

शेखर वर्मा जी ने नेत्रदान ओर रक्तदान की शानदार अलख जगाई है आलम यह है कि उनके जाने के बाद जब भी जिले मे नेत्रदान की खबर आती है तत्काल शेखर वर्मा जी का स्मरण हो जाता है इसी तरह रक्तदान मे भी अलीराजपुर जिले को वे आत्मनिर्भर बना गये है जब उन्होंने अलीराजपुर जिले की कलेक्टरी संभाली थी तब जिले मे रक्त महज 165 यूनिट ही होता था ओर जरुरत थी 1300 से अधिक यूनिट की । मगर जब वे यहां से विदा हुए तो 1650 यूनिट रक्तदान का आंकडा पहुंच चुका था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.