जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में नहीं पहुंचे वन व जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रंभापुर के ग्राम पंचायत झाराडाबर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का समय 11 बजे शुरू करना बताया गया था। मगर शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी की मौजूदगी की बात कही गयी थी ताकि योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके। ऐसे में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार वन विभाग, जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार तथा लोक कल्याण विभाग के जिम्मेदार 2 बजे तक नहीं आए उनकी कुर्सिया खाली पड़ी रही और ग्रामीण इनका इंतजार करते रहे। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियो का वहा नहीं पहुंचना। जिला स्तरीय शिविर को मजाक समझने के बराबर है मेघनगर तहसीलदार केएस गौतम तथा जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंह रावत तथा विद्युत मंडल प्रभारी वहां पहुंचे व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस शिविर में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए। ग्रामीणों ने बिजली बिल को लेकर विद्युत मंडल प्रभारी रघुवंशी से बातचीत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.