अवैध संबधो के चलते हुई थी हत्या , शव फेंका था माही में

0

झाबुआ Live के लिए घुघरी से ” वीरेंद्र बसेर’ की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

थाना रावटी के अंतर्गत दिनाक 5 दिसम्बर 2016 को रानीसिंग माही नदी पर एक अज्ञात लाश की सुचना मिलने पर रावटी पुलिस द्वारा लाश को निकालकर शिनाख़्त करने पर मुकेश पिता बालू के रूप में हुई श्रीमान एसपी साहब अमितसिंह द्वारा दिए गए निर्देशो व् अति पुलिस आधी.रतलाम डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री यशपाल सिंह के नेत्रत्व में जाँच करने पर पाया की मृतक मुकेश की पत्नी के शंकर भूरिया पिता भुँडीया निवासी झोसर थाना पेटलावद जिला झाबुआ से अवैध सम्बन्ध थे मुकेश व् शंकर के बीच मोबाईल पर झगडे व् जान से मारने की धमकी की बात चलती थी शंकर ने अपने दोस्तों दिलीप, मुकेश वसुनिया, कैलाश के साथ मिलकर मुकेश को जान से मारने की योजना बनाई और पेटलावद से मुस्तफा मंसूरी की गाड़ी बुलाकर मुकेश के गांव परवाडा थाना थांदला पहुंचे व् मुकेश को गाड़ी में बिठाकर दारू पिला कर बाजना शिवगढ़ होते रावटी रेलवे स्टेशन और रानीसिंग के बीच मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी व् लाश माही नदी में फेक दी मृतक मूकेश व् आरोपी शंकर व् मुस्तफा के बीच हुई मोबाइल की बातचीत हुई थी साइबर सेल से ट्रेस करने पर प्रकरण का खुलासा हुआ उक्त प्रकरण का खुलासा करने में निरी. सुरेश बलराज सउनि शरीफ खान आर शेलेन्द्र आर राजेन्द्र सिंह आर समरजीत आर अतुल दुबे आर मनमोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.