पुलिस का ” नवाचार ” – बेटियों को बेहतर भविष्य बनाने की दिलवा रही है शपथ

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

शपथ दिलवाते एसपी श्री महेशचंद्र जैन
शपथ दिलवाते एसपी श्री महेशचंद्र जैन

मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल ” झाबुआ ” मे लडकीयों के बढ़ते अपरहण के मुकदमो से परेशान अब झाबुआ पुलिस नवाचार के जरिए ” प्री – पुलिसिंग” के जरिए छात्राओं मे जागरुकता का महा अभियान चलाते हुए स्कूलों- होस्टल- आश्रमों मे जा जाकर स्कूली छात्राओं को एक शपथ दिलवा रही है जिसकी बकायदा एक ” टैगलाइन” भी बनाई गयी है । खुद एसपी महेशचंद्र जैन भी शासकीय होस्टल ओर स्कूलों मे पहुंच रहे है ओर यह शपथ दिलवा रहे है शपथ के पहले काउंसलिंग भी की जाती है पुलिस की छात्राओं के लिए ” टैगलाइन ” है

” कम से कम 18 वष॔ की उम्र तक पढ़ना ओर पढाना है ” जीवन सुखद बनाना है जीवन सुखद बनाना है ।।

एसपी महेशचंद्र जैन ने बकायदा एक परिपत्र अपने सभी थानों को जारी कर यह शपथ हर स्कूल- होस्टल- आश्रम मे जाकर दिलवाने को कहा है ।

महेशचंद्र जैन  ( sp - Jhabua)
महेशचंद्र जैन ( sp – Jhabua)

इसलिए अपनाना पड़ा यह ” तरीका ”
=======================
आखिर झाबुआ पुलिस को यह टैगलाइन बनाकर शपथ दिलवाने की जरुरत क्यों पड़ी ? इसके जवाब मे एसपी महेशचंद्र जैन कहते है कि हमने जब अपराधों की समीक्षा की तो पाया कि 50% गंभीर मामले बेटीयों के कथित अपरहण के है एसपी कहते है कि कुछ मामलों मे अपहरण होता है लेकिन ज्यादातर मामलों में नाबालिग लड़कीया अपने पसंद के लड़के के साथ जीवन बसाने के लिए चली जाती है ओर हम माननीय सुप्रीम कोट॔ के आदेश ओर विधि अनुसार ” अपहरण” का मामला दज॔ करने ओर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने को मजबूर होते है ओर इस तरह से लडकीयों का जीवन खराब हो जाता है साथ ही पढ़ाई पूरी ना करने के चलते फिर उन्हें जीवन भर मजदूरी भी करनी पड़ती है । एसपी कहते है कि हमें लगा कि अगर समझाइश दी जाये तो बात बन सकती है ओर हमने तत्काल इसे योजना बनाकर अमल मे लाना शुरु कर दिया । एसपी जैन कहते है कि शपथ के पहले हम बालिकाओं की काउंसलिंग करते है जिनमें बताते है कि आज हमारे पुलिस फोस॔ सहित कई विभागों मे एसटी महिलाओं के आरक्षित पद खाली रह जाते है या दूसरी आरक्षित जातिया हमारे इलाके की आरक्षित जातियों के मुकाबले लाभ ले जाती है क्योंकि हमारे यहां लडकीया 18 साल की उम्र तक पढ़ाई कम कर पाती है एसपी कहते है कि हमें आशा है कि इससे ना सिफ॔ बालिकाओं को पढ़ाई ओर जीवन का विजन मिलेगा बल्कि अपरहण के मुकदमो मे भारी कमी आयेगी ।

सभी कर रहे है पहल का ” स्वागत ”
======================
नाबालिग बालिकाओ के कथित अपरहण के मामलों ओर बालिकाओं के जीवन की बेहतरी के लिए पुलिस के इस शपथ अभियान की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है जिले के आश्रमो- होस्टलो – स्कूलो मे शिक्षा & व्यवस्था की जिलाधिकारी ” trible welfare ” department की सहायक आयुक्त ( assistants commissar) शकुंतला डामोर कहती है कि झाबुआ पुलिस की यह काउंसलिंग हमारी बालिकाओं को बेहद पसंद आ रही है ओर उत्साह के साथ वे शपथ ले रही है संदेश अच्छा जा रहा है क्योंकि इस शपथ मे उनके जीवन की सफलता का विजन दिखाई देता है । इसी तरह की शपथ ले चुकी ” रातितलाई हाई स्कूल झाबुआ ” की छात्रा ” शालिनी  ” कहती है हमने भी शपथ ली है खुद एसपी साहब ने दिलाई है शपथ ..हमें अच्छा लगा क्योंकि हमारी बेहतरी इसी मे है । मैं भी अपने गांव – मोहल्ले मे जाकर अपनी सहेलीयो को इस संदेश के बारे मे बताऊंगी । इस संबंध मे ” सामाजिक कार्यकर्ता & बालिका संरक्षण के लिए सक्रिय ” निवेदिता सक्सेना ” कहती है कि पुलिस अमूमन फिल्मी छवि वाली होती है जो बाद मे अपनी भूमिका निभाती है लेकिन झाबुआ मे बालिकाओं के खिलाफ अपराध रोकने एवं खुद बालिकाओं को उनके भविष्य के बारे मे जागृत करने के लिए पुलिस ” प्री पुलिसिंग” कर रही है यह बेहद स्वागत योग्य कदम है ओर उम्मीद की जा सकती है कि इसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक मिल सकते है । निवेदिता सक्सेना कहती है कि अक्सर ” वर्दी ” को लेकर इस तरह की उम्मीद समाज नहीं करता लेकिन वर्दी समझाइश की भूमिका मे आई है यह सुखद है ।

– Fect file –
—————–
अपराध – धारा – 2013 – 2014 — 2015
——————————————————
अपहरण
363 – 366 – 75 – 82 – 102
( sours – sp office Jhabua)

Leave A Reply

Your email address will not be published.