टंट्या मामा नगर बसा कर आरएसएस ने शुरू किया शीत शिविर

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में युवा शीत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु मंडी प्रांगण में विशाल टंट्या मामा नगर का निर्माण किया जाएगा, जिनमें शिविर में भाग लेने वाले युवा रहेंगे। शीत शिविर का आयोजन का उद्देश्य युवाओं को संघ के दर्शन करवाना तथा नियमित दिनचर्या के बारे में उन्हें बताना है। इसके साथ ही प्रांत व अन्य स्थानों से बौद्धिक देने के लिए भी वक्ता आएंगे। शिविर में भाग लेने वाले युवाओं की दिनचर्या अनुसार उन्हे कार्य करना होगा। रविवार को दोपहर में ट्टया मामा नगर बनाने के लिए भूमिपूजन का आयोजन रखा गया जिसे संघ के प्रमुख मुकुट चौहान और अवध बिहारी दातरे द्वारा संपन्न करवाया गया। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को संघ के दर्शन होंगे तथा संघ उद्देश्य उन्हें समझ में आएगा। इसके लिए अलग अलग समितियों को दायित्व सौंपे गए है। शनिवार रात्रि में स्थानीय गायत्री मंदिर पर व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
इन्हें सौंपे दायित्व-
इस मौके पर जिला सह कार्यवाहक आकाश चौहान ने व्यवस्था संबधि आवश्यक निर्देश देकर इस आयोजन का महाप्रबंधक प्रकाश प्रजापत को बनाया। प्रकाश प्रजापत ने 12 प्रबंधक नियुक्त किए। आवास व्यवस्था के लिए दशरथ आंजना, विद्युत और ध्वनि व्यवस्था के लिए कमलेश चौहान और नारायण गेहलोत, जल व्यवस्था के लिए संजय कहार, रेखांकन व्यवस्था गणेश कहार, भोजन निर्माण व्यवस्था शंकर राठौड़, भोजन संग्रह व्यवस्था संदीप भायल, साज सज्जा व्यवस्था शुभम पंवार, आपूर्ति व्यवस्था आशीष मेहता, कार्यालय व्यवस्था राजेश यादव, चिकित्सा व्यवस्था राहुल मंडलोई, अधिकारी आवास व्यवस्था जयेश राठौड़ और सुरक्षा व्यवस्था के लिए गणपति सिंह मुणिया को प्रबंधक बनाया गया। इसके साथ ही लगभग 125 कार्यकर्ता प्रतिदिन यहां रुक कर शिविर व्यवस्था में अपनी सेवाएं देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.