किन्नर सम्मेलन की महफिल में जमकर थिरके किन्नर

0

thandla5झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से किन्नरो का आगमन आंरभ हो चुका है। आयोजन के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि किन्नर गुरू सलमाजान व कविता भुआ ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर न्याय के प्रतीक तराजू पर खिचड़ी तौलने के साथ सम्मेलन का आगाज हुआ। रात्रि मे नगर के गणमान्य नागरिकों महिलाओं की उपस्थिति में किन्नरों द्वारा गीत संगीत की महफिल पर जमकर थिरके व लोगों ने किन्नरों के नृत्य पर जमकर नजराने लुटाए। रविवार को आयोजन स्थल से सभी किन्नर सामूहिक रूप से बैंडबाजो व ताशों के साथ गांधी चौक स्थित बड़ेपीर बाबा की दरगाह पर चादर के जुलूस के साथ पहुंचकर दरगाह पर क्षेत्र व वतन में अमन चैन के लिए दुआएं की। जुलूस रविवार को प्रात 11 बजे आंरभ होकर 2.30 बजे समाप्त होगा व 22 दिसंबर को कलशयात्रा के साथ नगर भ्रमण कर नगर पांच प्रमुख मंदिरों पर बड़े घंटाल भेंट किए जाएंगे।
मीना बाजार गुलजार-
thandla5किन्नर सम्मेलन में लगे मीना बाजार में नगर एवं बाहर से आए हए मेहमानों द्वारा जमकर खरीदी की जा रही है। बाजार में लगी दुकानों मे देश के कोने-कोने से पहुचें व्यापारियों द्वारा आकर्षक साडिय़ां, उनी कपड़े, शॉल, अर्टिफिशियल आभूषणों की दुकाने लगाई है।
सेम बना आकर्षण का केंद्र-
thandla4सम्मेलन मे हिंगोरिया की सन्नो बुआ का पालतू कुत्ता सेम आकर्षण का केंद्र बना हुआ। सेम सेंट फर्नाड प्रजाति का कुत्ता है, जिसकी चाल ढाल किसी शेर से कम नहीं। सेम की मालिक सन्नो बुआजी ने बताया कि इसकी उम्र मात्र 17 माह कि है परन्तु अभी यह सामान्य कुत्तों से 3 गुना ज्यादा ऊंचा है। इसे गाडिय़ों में घूमना पसंद है, जिसकी गाड़ी में घूमता है उसे अपना दोस्त बना लेता है। उसके शरीर के बाल जब काटे गए तो तकरीबन 14 किलो बाल निकले। सम्मेलन मे इसे देखने वालों का भी जमावड़ा लग जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.