अब गली में पाॅलीथीन मिली तो जाएगी नौकरी

0

झाबुआ आजतक के लिए झाबुआ से अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट:

blue_vest_carrier_hand_1जिले के शहरी क्षेत्र थांदला मेघनगर, पेटलावद, राणापुर एवं झाबुआ, में दो दिन तक पाॅलीथिन नष्ट करने का अभियान चलाया गया। कर्मचारियों को क्षेत्र निर्धारित करके दिया गया था। जिस सफाईकर्मी के क्षेत्र में पाॅलीथिन दिखाई देगी अथवा गंदगी दिखाई देगी उसे नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा एवं दोबारा कभी भी नौकरी पर नहीं रखा जाएगा कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर 1 अप्रैल को शहर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखेगे। पाॅलीथिन मुक्त रखने के अभियान के लिए कलेक्टर ने एसडीएम एवं सीएमओ नगरीय निकाय को दायित्व सौंपा है। दो दिवसीय अभियान के बाद भी निरंतर सफाई सुनिश्चित बनाये रखने के लिए एसडीएम को कलेक्टर ने निर्देशित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.