जल्सा कमेटी के सामूहिक निकाह कार्यक्रम में जुटे नगरवासी

0

01 04अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर रिजवान खान की रिपोर्ट-
सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 12 जोड़ो का सामूहक विवाह संपन्न कराया। जिसमें जिले के जोड़ों के अलावा अन्य जिलों एवं राज्य के जोड़ो ने निकाह कुबूल कर एक-दूसरे के हमराह बने। स्थानीय जल्सा कमेटी के द्वारा जामा मस्जिद चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम में हजारो समाजजनों के अलावा अन्य समाजजनों एवं दोनों पार्टियों के नेताओ ने भी भाग लिया। 12 जोड़ो के निकाह शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद हनीफ मियां, मोहसीन बाबा एवं औलमा ए दिन अख्तर रजा निजामी व कारी हशमत रजा नूरी, दारूल उलूम नानपुर, हाफिज सिराज, हाफिज अब्दुल रउफ सा के द्वारा पढ़ाए गए।
मप्र सहित गुजरात के जोड़ों ने भी लीया भाग:. कमेटी के द्वारा कराऐ गए सामुहिक कार्यक्रम में अलीराजपुर, जोबट, चांदपुर, क_ीवाड़ा, डही, झाबुआ, सूरत, छोटा उदयपुर (गुजरात), सिलावद, बड़वानी, बदनावर के अलावा सरदारपुर के जोड़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया था। निकाह कार्यक्रम जोहर की नमाज के बाद संपन्न कराए गए।
मुख्यमंत्री की निकाह योजना का लाभ लेना चाहिए-
विधायक नागरसिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि जल्सा कमेटी के द्वारा काफी काबिले तारीफ कार्य किया गया। अन्य समाज को इस तरह के आयोजनों को देखकर कुछ सीखना चाहिए, जिससे शादी विवाह में होने वाली लाखों रूपए की बर्बादी को रोका जा सके। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अल्पसंख्यक भाईयो के लिए कई योजनाए लागू की है, जिसमें मुख्यमंत्री निकाह योजना भी शामिल है। मुस्लिमों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार ही कराई जाती है। साथ ही प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य किषशर शाह ने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा हर जोड़े को योजना के अन्तर्गत 25 हजार रूपए एवं एक स्मार्ट फोन दिया जाता है।
5 सालो से देखते आ रहा हूं यहा पर आयोजन- कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि मुस्लिम समाज के लिए यह गर्व की बात है कि समाज के नवयुवकों के द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य किए जा रहे है। मैं पिछले 5 वर्षो से लगातार इस तरह के आयोजन देखते आ रहा हूं, जिसमें समाज के लाखो रूपए की बर्बादी रोकी जाती है।
दिया दूल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद-
इसके अलावा जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, माली समाज, असाड़ा राजपूत समाज, राठौड़ समाज, माहेश्वरी समाज के अलावा अन्य समाज के वरिष्ठो ने कार्यक्रम को संबोधित किया व दूल्हा दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अलीराजपुर के मशहूर शायर सिराज तन्हा ने कौमी एकता व देशभक्ति पर शायरी पेशकर सभी का मन मोह लिया। शादी समारोह में नपा अध्यक्ष सेना महेष पटेल एवं भाजपा के कद्दावर नेता भदु पचाया ने भी दुल्हनों को तोहफे पेश किए। इसके साथ ही मीरा फूड झोन गफ्फार खां बेकरी वाले अलीराजपुर की तरफ से प्रत्येक जोड़े को बुर्के नायाब तोहफे के रूप में दिए।
संपूर्ण नगर को कराया गया सहभोज-
कमेटी के एजाजुद्दीन मदनी ने बताया की कमेटी के द्वारा संपूर्ण समाज को निकाह के पूर्व सहभोज कराया गया, जिसमें हजारों की संख्या में नगर वासियों के अलावा बाहर से आये मेहमानो ने भी भाग लिया। कमेटी के द्वारा कार्यक्रम के पश्चात दूल्हा-दुल्हनो को तोहफे के रूप में घर में उपयोग में आने वाली सामग्री लगभग 50 हजार रूपए की वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के नायब सदर साबीर खान ने किया व आभार हज कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन पाकीजा ने माना।
इनका रहा सराहनीय योगदान-
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेंटी के सदर इलियास हुसैन गामा, खलील ताज, अख्तर निजामी, सलीम स्टाम्प वेंडर, साजीद निजामी, इश्हाक बच्चू, सहारा, असलम सहारा, इकबाल मेव, गुलाम मोहम्मद भीका, हाजी सिराज ठेकेदार, चान्द मोहम्मद, इमरान बागवान, तबरेज कुरैशी, सलाउद्दीन नवाबी, गफ्फार खांन नवाबी, एजाज मदनी, सजाउद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी, अब्दुल कलाम चन्देरी, अनवर हुसैन, गुडा भाई, मेहमुद पेंटर, मुजाहीद भाई, हारीस मास्टर, इकरामुद्दीन पठान, इमरान कुरैशी, साजू सहित कमेटी अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.