झाबुआ Live के लिए ” थादंला” से रितेश गुप्ता ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट
झाबुआ जिले की ” थादंला” पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अब से थोड़ी देर पहले शराब से भरे एक ट्रक को बरामद किया । यह ट्रक पेटलावद की ओर से तेजी से आकर गुजरात की ओर जा रहा था तभी इसे थांदला बस स्टैंड पर रोककर पकड़ा । करीब 1400 से अधिक पेटी विदेशी शराब की होने का अनुमान है जिसकी बाजार कीमत करीब 47 लाख रुपये आंकी गयी है । एसपी महेशचंद्र जैन ने झाबुआ Live को बताया कि एक प्रोबेसनर एसआई , एक एसएफ का जवान ओर एक चालक ने पकडी है ओर उनको 10 हजार रुपये ईनाम दे दिया गया है ।