झाबुआ Live के लिए ” थादंला” से ” रितेश गुप्ता ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के ” झाबुआ ” जिले के ” थादंला ” मे कल सुबह 5 बजे ” गांधी चोक” से दो बाइक चोरी हो गयी । इनमें से एक बाइक की चोरी CCTv कैमरे मे कैद हो गयी । इस फुटेज मे बाइक चोर पहले बाइक का लाक तोड़ने की कवायद करते दिख रहा है ओर उसके बाद तरीके से हाथ से बाइक ले गया ओर कुछ दुरी पर स्टाट॔ कर बाइक ले गया । मामले मे दिन भर अपने स्तर पर छानबीन करने के बाद बाइक मालिकों ने कल देर रात थादंला पुलिस थाने मे बाइक चोरी का मामला दज॔ करवाया । पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश मे जुटी है । यह बाइक यशवंत & मयंक पोरवाल की है ।